Road Accident In Gumla : दुर्जय पासवान – गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी गांव के पास एक युवती बॉक्साइट से लदे ट्रक की चपेट में आ गई. युवती की पहचान देवाकी गांव निवासी पूर्णिमा कुमारी(19) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को सीएचसी घाघरा में भर्ती कराया गया. जहां युवती का इलाज किया जा रहा है.
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक पूर्णिमा कुमारी उत्पाद सिपाही के फिजिकल परीक्षा के लिए रोजाना की तरह गुरुवार को भी सड़क पर अभ्यास करने के लिए निकली थी. इसी दौरान घाघरा से बिशुनपुर की ओर जा रही बॉक्साइट ट्रक ने पूर्णिमा के दोनों पैर को कुचल डाला.
कब हटा सड़क से जाम ?
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इस वजह से रांची, लोहरदगा, नेतरहाट और गुमला जाने वाला रास्ता जाम हो गया. मेन रोड में गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद घाघरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण, घायल युवती के इलाज का पूरा खर्च मांग रहे थे. इसके बाद वाहन मालिक ने आश्वासन दिया कि इलाज के दौरान जो खर्च आएगा उसे वह उठाएंगे तब जाकर जाम खोल दिया गया.
उत्पाद सिपाही की तैयारी में जुटी थी पूर्णिमा
बता दे कि पूर्णिमा उत्पाद सिपाही का फॉर्म भरी थी. जिसमें फिजिकल के लिए वह प्रत्येक दिन दौड़ने के लिए आती थी. गुरुवार को भी वह दौड़ने आयी थी और उसके साथ यह घटना घट गई.