Road Accident: गुमला में 3 घरों के बुझे चिराग, सड़क हादसे में पांच लोगों की गयी जान
Road Accident in Gumla: गुमला में बीते 24 घंटे के दौरान चार सड़क हादसे हुए. इसमें दो छात्र समेत पांच की जान चली गयी. पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले में बीते 24 घंटे के अंदर चार सड़क हादसे हुए. जिसमें पीजी के दो छात्र सहित पांच लोगों की जान चली गयी. इसमें रायडीह प्रखंड के रहने वाले दो छात्र, गुमला में एक महिला, बिशुनपुर में एक वृद्ध और बसिया में एक युवक की जान गयी. पुलिस ने सभी पांच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया.
रायडीह में बाइक सवार दो छात्रों की मौत
रायडीह थाना के बांसडीह घाटी के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पीजी के दो छात्रों की मौत हो गयी. जबकि एक को गंभीर स्थिति में रिम्स रेफर किया गया है. मृतकों में कठगांव निवासी अजय कुजूर (26) व रामनाथ कोरवा (25) शामिल है. घटना के संबंध में परिजन वीरो कोरवा ने बताया कि अजय कुजूर (26) कठगांव डुमरी निवासी है. रामनाथ कोरवा और विमल टोप्पो (30) तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गुमला से अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर घाटी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर रायडीह थाना की पुलिस एसआई विनय कुमार साहू घटनास्थल पर पहुंचकर अजय कुजूर और राजनाथ कोरवा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायल विमल टोप्पो को सदर अस्पताल गुमला ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि अजय कुजूर व राजनाथ कोरवा दोनों गुमला शहर के दाउद नगर में किराये के मकान पर रहकर कार्तिक उरांव कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर रहे थे. जबकि अजय कुजूर सिसई रोड स्थित पेट्रोल पंप में कर्मी के रूप में काम करता था. जबकि राजनाथ बढ़ई मिस्त्री का काम करता था.
बिशुनपुर : सड़क हादसे में वृद्ध की हुई मौत
बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित राजाडेरा के समीप बुधवार की देर शाम बाइक सवार सह डुमरी निवासी एडवर्ड टोप्पो (66) की मौत एक आम पेड़ में बाइक की सीधी टक्कर होने से हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को थाना ले आयी. जहां गुरुवार की सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला के सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक सात जनवरी को अपने बड़े भाई के घर राजा डेरा गया था. बुधवार को डुमरी लौटने के क्रम में राजाडेरा से कुछ दूरी पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आम पेड़ से टकरा गयी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी.
गुमला की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बसिया : सड़क हादसे में युवक की मौत
बसिया थाना क्षेत्र के बनतरिया गांव निवासी सागर गोप (27) की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक कुम्हारी बाजार गया था. बाइक से वापस लौटने के दौरान उसे एक अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे घायलावस्था में रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
गुमला : हादसे में घायल वृद्धा की मौत
गुमला शहर के जशपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से अंबवा निवासी अजीजन खातून घायल हो गयी थी. गंभीर हालत में सदर अस्पताल गुमला के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर किया था. लेकिन रिम्स ले जाने के दौरान गुटवा तालाब के समीप उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने उसके शव को लेकर गुमला पहुंचे. जहां गुरुवार को उसके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार अजीजन खातून अपने पति के साथ लावागाईं से गुमला लौटी थी. इसके बाद वह कोर्ट की ओर जा रही थी तभी अज्ञात ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह घायल हो गयी थी.