गुमला सड़क हादसे में दुल्हन के माता-पिता सहित चार लोगों की मौत, CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक
Gumla Road Accident: गुमला जिले के डुमरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दुल्हन की मां और पिता सहित चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल है. इस घटना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर शोक जताया है.
गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले के डुमरी में दर्दनाक सड़क हादसा को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. दरअसल, शादी से लौटने के क्रम में पिकअप वैन जरडा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस घटना में पहले तीन लोगों की मौत की सूचना थी लेकिन मौत की संख्या बढ़ गई है. अब कुल चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, मृतकों में दुल्हन की मां और पिता भी शामिल हैं. जबकि दर्जनों महिला-पुरुष घायल हो गए हैं. जिसका इलाज सीएचसी सेंटर में चल रहा है.
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक
सीएम हेमंत सोरेन ने गुमला सड़क हादसा को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि गुमला के डुमरी में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु की खबर से मन आहत है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
गुमला के डुमरी में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु की खबर से मन आहत है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 3, 2023
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मृतकों में इरेन्युस किंडो, बिरंती देवी, सुंदर ग्यार, सबिता नागेसिया शामिल है. जिसमें बिरंती देवी (लड़की की मां), सुंदर ग्यार (लड़की के पिता) है. जनकारी के अनुसार डुमरी थाना क्षेत्र के कटारी गांव से मंगलवार की सुबह नौ बजे के आसपास लड़की की शादी करने के लिए जारी थाना क्षेत्र के सारंगाडीह गांव गए हुए थे. शादी होने के बाद करीबन 8:30 बजे रात को वंहा से निकले. करीबन 10 बजे के आसपास जरडा ग्राम के समीप पिकअप गाड़ी का चालक अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी गड्ढे में जा गिरा. करीबन तीन बार गाड़ी पलटी खाई. जिसमें 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि एक की इलाज के क्रम में मौत हो गई. घायलों को सिर, चेहरा, पैर, हाथों में चोट लगी है.
9 घायलों को गुमला रेफर
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद जारी थानेदार मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को एक बस में भरकर डुमरी अस्पताल लेकर आए. जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. दर्जन से अधिक लोग घायल है. 9 घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर किया गया है. जहां गुमला सदर अस्पताल में डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए 3 को रांची रिम्स रेफर किया.
घायलों का हाल चाल लेने पहुंचे बीडीओ
घटना की सूचना पाकर चैनपुर बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह, डुमरी बीडीओ एकता वर्मा, जारी सीओ रेशमी, सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव, डुमरी थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल कि जनकारी ली. जिसके बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था किया गया.
Also Read: गुमला में पांच साल की मासूम बच्ची की गला रेतकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार