गुमला: गुमला के युवा मौत से करतब कर रहे हैं. यही वजह है. आये दिन गुमला में सड़क हादसे हो रहे हैं. गुमला के पालकोट में दो दिन में पांच युवकों की सड़क हादसे में जान चली गयी. एक हादसे में तेज रफ्तार बाइक के साथ दो युवक पुल के नीचे गिर गये. तीनों की मौत हो गयी. अगर इन युवकों की गाड़ी की रफ्तार कम होती तो पालकोट के जबरा पुल के तीखे मोड़ में संतुलन बना रहता और वे पुल के नीचे गिरने से बच सकते थे.
दूसरा हादसा में मेला देख कर बाइक से घर लौट रहे तीन युवकों को ट्रक ने रौंद दिया था. जिससे तीनों युवक मर गये थे. ये लोग भी तेजी से जा रहे थे. जिससे हादसा हुआ था. इस प्रकार के हादसे गुमला में हर दो-तीन दिन में होते रहते हैं. गुमला में तेज रफ्तार गाड़ी के कारण हादसा हो रहा है. गाड़ी चलाने में युवक लापरवाही बरत रहे हैं. युवक मौत से करतब कर रहे हैं. परिवहन विभाग गुमला ने युवकों से अपील की है कि रफ ड्राइविंग न करें.
जीवन अनमोल है. इसे बेवजह के खत्म न करें. डीटीओ विजय सिंह बिरूवा ने कहा है कि गुमला में हो रहे हादसों को रोकने के लिए अब कड़ाई शुरू कर दी गयी है. रफ ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाने पर वाहन चालक का लाइसेंस सस्पेंड किया जायेगा. माता-पिता से अपील की है कि नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने नहीं दें. क्योंकि अधिकांश हादसों में कम उम्र के बच्चे भी शिकार हो रहे हैं. इसलिए कम उम्र के बच्चे अगर अब गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं, तो उनके माता-पिता को थाना में बुलाया जायेगा.
सड़क हादसा होने के बाद थाने में जरूर प्राथमिकी दर्ज कराये. साथ ही मरने वालों का पोस्टमार्टम भी करायें. जिससे पीड़ित परिवार को मुआवजा मिल सके.
वर्ष मौत
2017 240
2018 247
2019 193
2020 173
2021 203
2022 88 (अगस्त माह तक)
कुल 1165