Road Accident In Gumla: गुमला, दुर्जय पासवान-गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के नागफेनी पुल के समीप शुक्रवार की शाम 6 बजे आरकेडी कंपनी के लिए काम कर रही गाड़ी (हाइवा) और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. इसमें एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों की स्थिति चिंताजनक है. जानकारी मिलने पर गुमला और सिसई थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची. इसके बाद सभी घायलों को निजी वाहन से सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद तीन वर्षीय अभिमन्यु उरांव को मृत घोषित कर दिया. चार घायलों का इलाज चल रहा है.
पूजा में शामिल होकर लौट रहे थे घर
सड़क हादसे में जो घायल हुए हैं, उनमें गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के डुंबो काशीटोली निवासी 28 वर्षीय संदीप उरांव, पत्नी 24 वर्षीय सुशांति उरांव, पुत्री 6 वर्षीय स्मिता कुमारी और संदीप का जीजा कुर्गी सेमरा इटकी निवासी जतरू उरांव शामिल है. सभी बोलेरो से पंडरिया गांव पूजा में शामिल होने गए थे. वहां से शुक्रवार की शाम अपने गांव लौट रहे थे. तभी सामने से तेज रफ्तार हाइवा से बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गयी.
एक घायल की स्थिति गंभीर
सदर अस्पताल में इलाजरत जतरु उरांव की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे रांची रेफर कर दिया गया है. हाइवा की टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद लोग बोलेरो में फंस गए थे. किसी प्रकार गाड़ी से बाहर उन्हें निकाला गया. पूजा कार्यक्रम से लौटने के क्रम में परिवार के सभी सदस्य खुश थे. खुशी- खुशी अपने गांव लौट रहे थे, लेकिन अचानक तेज रफ्तार हाइवा के बोलेरो से टकरा जाने से ये हादसा हुआ.
Also Read: अमित शाह ने झारखंड के निमियाघाट थाने को ही क्यों दिया ये खास अवार्ड?