Road Accident: गुमला में भीषण हादसा, टांगीनाथ से लौट रही सवारी गाड़ी पुल के नीचे गिरी, 24 लोग घायल

Road Accident: गुमला के चैनपुर प्रखंड में एक सवारी गाड़ी सफी नदी के पुल के नीचे गिर गयी. जिसमें 24 लोग घायल हो गये. इनमें से 9 लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

By Sameer Oraon | January 25, 2025 8:31 PM

गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला जिला में भीषण हादसा हुआ है. टांगीनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी चैनपुर प्रखंड के रामपुर के पास सफी नदी पुल के नीचे गिर गई. इसमें 24 लोग घायल हो गये हैं. घटना शनिवार शाम 7.00 बजे की है. सवारी गाड़ी में बड़े व बच्चों समेत कुल 24 लोग सवार थे. इसमें पांच महिला और चार बच्चों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में भर्ती कराया गया है.

सफी नदी के पुल के पास अनियंत्रित होकर गिरी गाड़ी

हालांकि गुमला में जिस जगह पर यह हादसा हुआ उस नदी में पानी नहीं था. इस कारण लोगों को तुरंत निकाल लिया गया. जानकारी के अनुसार सिसई प्रखंड के नगर गोकुलपुर से 13 महिला और 10 बच्चों के साथ श्रद्धालुओं की टीम शनिवार की सुबह टांगीनाथ धाम पूजा करने पहुंचे थे. जहां से भगवान के दर्शन कर वापस लौटने के दौरान रामपुर सफी नदी पुल के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गयी.

गुमला की सभी खबरें यहां पढ़ें

घायल महिलाएं बोलीं- वाहन में थी खराबी

दूसरी तरफ दुर्घटना में घायल महिलाओं ने बताया कि वाहन में कुछ खराबी थी इस वजह से अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी. हादसे के बाद चालक ने गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. मौके पर थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा.

Also Read: 100 साल पहले गायब हुआ टांगीनाथ धाम के त्रिशूल का अग्र भाग मिला, किया गया स्थापित

Next Article

Exit mobile version