Road Accident In Gumla: गुमला, दुर्जय पासवान-झारखंड के गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक बच्ची घायल हो गयी है. बताया जा रहा है कि खोरा गांव के समीप कार व मंत्री बस में सीधी भिड़ंत हो गयी. इससे ये हादसा हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से हादसे के बाद घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्ची घायल हो गयी है. मृतकों में फादर, सिस्टर समेत अन्य शामिल हैं.
फादर, सिस्टर समेत तीन लोगों की मौत, एक बच्ची घायल
गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र के खोरा गांव के समीप हुए सड़क हादसे में एक्सयूवी व मंत्री बस की सीधी भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कार में सवार एक बच्ची जोसफिना मिंज (6 वर्ष) घायल हो गयी. मृतकों में फादर थ्योदोर कुजूर (58 वर्ष), सिस्टर निर्मला कुजूर (45 वर्ष) व केविन जॉनसन कुजूर (12 वर्ष) शामिल हैं. सभी को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल गुमला भिजवाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
रांची से जा रहे थे जारी
गुमला सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर ईसाई धर्मावलंबियों को मिलने पर देखते ही देखते काफी संख्या में भीड़ सदर अस्पताल गुमला में उमड़ पड़ी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग रांची से बरवाडीह जारी जाने के लिए एक्सयूवी वाहन में सवार होकर निकले थे. अपराह्न करीब तीन बजे खोरा गांव के पास एक्सयूवी वाहन व मंत्री बस में सीधी टक्कर होने से तीनों की मौत हो गयी. इस हादसे में जोसफिना मिंज घायल हो गयी.
गुमला के लिए रवाना हो गए जशपुर के फादर
सदर अस्पताल में उपस्थित ख्रीस्तीय धर्मावलंबियों के साथ केंद्रीय काथलिक सभा अध्यक्ष सेत कुमार एक्का भी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि फादर थ्योदोर कुजूर का जन्म रायगढ़ में हुआ था. सिस्टर निर्मला कुजूर के संबंध में बताया जा रहा है कि जशपुर के फादरों को इसकी सूचना दे दी गयी है. खबर मिलते ही वे गुमला के लिए रवाना हो गए हैं.
Also Read: Ranchi Road Accident: रांची में टेंपो पलटने से दस लोग घायल, 5 की स्थिति गंभीर