Loading election data...

झारखंड : गुमला के कामडारा में कार ने बैंक के बाहर खड़े लोगों को रौंदा, महिला सहित 4 की मौत, 6 घायल

गुमला के कामडारा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गयी, वहीं छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. बताया गया कि एक बाइक को बचाने के दौरान कार एक गुमटी को पलटते हुए क्षतिग्रस्त हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2023 6:22 PM
an image

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले के कामडारा प्रखंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर खड़े लोगों को तेज रफ्तार इनोवा कार ने रौंद दिया. जिससे चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. बताया गया कि एक बाइक को बचाने के क्रम में इनोवा कार का संतुलन खो गया और बैंक के बाहर स्थित गुमटी दुकान को अपनी चपेट में लेते हुए बैंक के बाहर खड़े लोगों को रौंद दिया. इसके बाद कार पलट गयी. इस दुर्घटना में गुमटी दुकान के परखच्चे उड़ गया. वहीं, इनोवा कार के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद चीख पुकार मच गयी. लोगों की भीड़ लग गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया.

दुकान नष्ट हो गया

मृतका ज्योति देवी बैंक के बाहर गुमटी लगाकर जीविका चलाती है. ज्योति की दुकान के परखच्चे उड़ने के साथ ज्योति की भी मौत हो गयी. इससे उसके परिवार के समक्ष जीविका की समस्या उत्पन्न हो गयी.

तीन महिलाओं की मौत, छह लोग घायल

सड़क दुर्घटना में कामडारा के सुरहू पाहन टोली निवासी 30 वर्षीय बेरतिला बरला पति अभिराम बरला, 55 वर्षीय कृपा सुरीन पति मार्टिन सुरीन, कामडारा निवासी ज्योति देवी पति सुबोध सिंह और कामडारा बरटोली निवासी बसंत नाग की मौत हो गयी. वहीं, घायलों में बाम्नडीह निवासी 45 वर्षीय जीरामनी केरकेट्टा, सुरहू पाहन टोली निवासी 46 वर्षीय एलानी सुरीन, बरटोली निवासी 50 वर्षीय अजय तोपनो, कामडारा टोली निवासी 25 वर्षीय जोडन नाग और बरटोली निवासी 24 वर्षीय लुमिया तोपनो मुख्य है.

Also Read: झारखंड : NIA ने पलामू में 2 हार्डकोर नक्सलियों के घर चलाया सर्च ऑपरेशन, मिले कई अहम दस्तावेज

सड़क दुर्घटना के बाद लोगों की उमड़ी भीड़

बता दें कि ज्योति देवी बैंक के पास ही गुमटी लगाकर दुकान चलाती थी. ज्योति देवी छोड़कर सभी बैंक का काम को लेकर कामडारा आये थे. इस दौरान सड़क दुर्घटना के कारण बैंक के पास चीख-पुकार मच गया. मामले की खबर लगते ही अस्पताल में पुलिस प्रशासन के अलावे जनप्रतिनिधियों तथा लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सभी घायलों का इलाज कराने में काफी सहयोग कर रहे थे.

मौके पर इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर बीडीओ रवींद्र कुमार गुप्ता, सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर, बसिया सर्किल इंस्पेक्टर एसएन झा, प्रमुख सुनील सुरीन, उप प्रमुख शकुंतला देवी, बड़ाईक तारकेश्वर सिंह, टुलराज कांशी, अजीत केरकेट्टा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, रोशन बरवा समेत सभी सामाजिक कार्यकर्ता लोग उपस्थित थे. इधर, कार चालक को सुरक्षा दृष्टिकोण से थाना में रखा गया है.

Exit mobile version