कीचड़ में वाहन फंसने से छह घंटे जाम रहा गुमला-रांची मार्ग
भरनो प्रखंड के नवाटोली पुल के पास फंसे थे वाहन
भरनो.
गुमला-रांची मुख्य मार्ग मंगलवार को छह घंटे तक जाम रहा. गुमला-रांची मार्ग पर स्थित भरनो प्रखंड के नवाटोली पुल के पास अहले सुबह लगभग चार बजे दो मालवाहक ट्रक व एक पिकअप वैन गुजरने के दौरान कीचड़ में फंस गये. सड़क के दोनों ओर तीन वाहनों के कीचड़ में फंसने से आवागमन बाधित हो गया. नवाटोली पुल के पास सड़क अधूरी है. सड़क पर मिट्टी भरी गयी है. वहीं सोमवार की रात भारी बारिश हुई थी, जिससे मंगलवार की अहले सुबह में वहां से वाहन गुजरने के दौरान कीचड़ में फंस गये. इस दौरान सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम के दौरान निजी वाहनों व यात्री बसों में बैठे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क पर पैदल भी पार करना मुश्किल था. इस बीच स्कूली बच्चे किसी प्रकार वहां से पार हुए. इधर, सुबह चार बजे से जाम लगे रहने के बाद लगभग नौ बजे आरकेडी कंपनी द्वारा ग्रेडर व जेसीबी मशीन लगा कर सड़क ठीक करने का काम चालू किया गया. साइट इंचार्ज ने डायवर्सन बंद करा कर मुख्य सड़क को चालू किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है