Loading election data...

बारिश से सड़क धंसी, गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कटा

चैनपुर प्रखंड अंतर्गत मनातु गांव की मुख्य सड़क अत्याधिक बारिश के कारण ध्वस्त हो गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 4:55 PM

10 गुम 9 में सड़क धंसा

प्रतिनिधि, चैनपुर

चैनपुर प्रखंड अंतर्गत मनातु गांव की मुख्य सड़क अत्याधिक बारिश के कारण ध्वस्त हो गयी है. जिस कारण मनातू गांव के लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. मनातू गांव के लोग आवागमन के लिए जिस मुख्य पथ का उपयोग करते हैं. वह एक पगडंडी है. उस पथ के एक ओर खेत खलिहान, छोटे-बड़े पेड़ व झाड़ियां तथा दूसरी ओर लगभग 10-12 फीट गहरा गड्ढा है. उसी गड्ढे वाली पगडंडी पर एक जगह अत्याधिक बारिश के कारण आधा सड़क धंस गयी है. अब गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर किसी प्रकार उसी आधी पगडंडी पर आवागमन कर रहे हैं. गांव के राजकुमार लोहरा, विनोद उरांव, पिला उरांव, ललिता देवी समेत अन्य ग्रामीण बतातें हैं कि मनातू गांव प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल रहा है. दो साल पहले गांव में ग्रामसभा में गांव का मुख्य सड़क बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था. उस पारित प्रस्ताव के साथ आवेदन बीडीओ कार्यालय में दिये थे. इसके साथ ही जिप सदस्य को भी आवेदन दिये थे और मांग की थी कि जल्द से जल्द हमारे गांव के मुख्य पथ को बनाया जाये. ताकि आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. परंतु न तो बीडीओ द्वारा हमारे गांव की सड़क को बनाने की कोई पहल की गयी और न ही जिप सदस्य द्वारा ही किसी प्रकार की रूचि ली गयी. जिस कारण सड़क आज तक नहीं बनी. अब तो हाल के दिनों में भारी बारिश के बीच आधी सड़क धंस गयी है. जान जोखिम में डालकर किसी प्रकार से उस पथ से आवागमन कर रहे हैं. यदि आधी सड़क भी धंस गयी तो गांव के लोग गांव में ही कैद होकर रह जायेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि मनातु गांव शुरू से ही अपने विकास की राह देख रहा है. परंतु मुख्य सड़क के अभाव में गांव का विकास नहीं हो पा रहा है. अभी जिस पगडंडी के सहारे हम आवागमन करते हैं. उस पगडंडी पर पैदल, साइकिल या बाइक से आवागमन किया जा सकता है. गांव तक चार चक्का वाहन जाने की सुविधा नहीं है. गांव में यदि कोई बीमार पड़ जाये या गर्भवती महिला हो और उसे अस्पताल लेकर जाना है तो मनातू गांव से कुरूमगढ़ तक खाट पर ढोकर ले जाना पड़ता है. गांव के लोगों ने प्रशासन से मनातु गांव से कुरूमगढ़ तक सड़क को बनवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version