10 दिनों में टावर हटा सड़क निर्माण कार्य पूरा होगा : निदेशक
एनएचएआइ परियोजना निदेशक ने भरनो में फोरलेन सड़क चौड़ीकरण का किया निरीक्षण
भरनो
. एनएचएआइ परियोजना निदेशक राजीव रंजन ने फोरलेन सड़क चौड़ीकरण अंतर्गत भरनो में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने सड़क निर्माण का जायजा लिया और कार्य में लगी एजेंसी के लोगों को निर्देश दिये. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि फोरलेन सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है, परंतु नावाटोली के पास सड़क किनारे स्थित मोबाइल टावर के कारण मेन रोड निर्माण कार्य रुका हुआ है. उन्होंने बताया कि भरनो के प्रायः रैयतों को उनकी जमीन का किये गये अधिग्रहण का मुआवजा भुगतान कर दिया गया है. कुछ रैयत अभी बचे हैं, जिसे इस माह भुगतान कर दिया जायेगा. परंतु मोबाइल कंपनी के एक टावर के कारण मेन रोड में कार्य बाधित हो गया है. उन्होंने बताया कि कंपनी को पत्राचार कर कई बार सूचना दी गयी है कि आकलन कर मुआवजा के लिए आवेदन जमा करें, ताकि टावर को हटा कर सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जा सके. कंपनी द्वारा टावर हटाने संबंधी अभी तक किसी प्रकार कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि टावर के कारण सड़क निर्माण का कार्य नहीं रूकेगा. कहा कि 10 दिनों के अंदर एयरटेल का टावर सड़क से हटा कर किसी परिस्थिति में सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है