19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैनपुर प्रखंड के हर गांव तक बनेगी सड़क: विधायक

झामुमो का विजय जुलूस सह आभार यात्रा

चैनपुर.

चैनपुर प्रखंड के हर एक गांव तक सड़क बनेगी. इसके लिए प्लान बना कर काम किया जायेगा. इससे पहले मैंने अपने पांच साल के कार्यकाल में कई गांवों तक सड़क बनवाने का काम किया है. इस बार पुन: जनता ने मुझे काम करने का अवसर दिया है. मैं जनता के लिए काम करूंगा. उक्त बातें गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कही. मंगलवार को विधायक भूषण तिर्की की जीत की खुशी में चैनपुर में झामुमो का विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली गयी. आभार यात्रा में पांच हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटी थी. सर्वप्रथम विधायक भूषण तिर्की ने परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विजय जुलूस सह आभार यात्रा में शामिल हुए. जुलूस चैनपुर बस स्टैंड से शुरू होकर मेन रोड, पीपल चौक, थाना रोड, ब्लॉक मोड़, चर्च रोड, अल्बर्ट एक्का चौक में पहुंचकर संपन्न हुआ. विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि जनता ने उन्हें विधायक बनाया है. चैनपुर प्रखंड के विकास के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता होगी. हर समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलना है. उन्होंने कहा है कि कोई भी समस्या हो, तो जनता जरूर बतायें, ताकि उन समस्याओं को दूर किया जा सके. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुशील दीपक मिंज, मोहम्मद लड्डन, बजरंग कुमार, पोलिकार लकड़ा, दीपक खलखो, कलिस्ता बरवा, निलेश तिर्की, शकील खान, अजमल खान, लेवनार्ड खलखो, नवीन कुजूर, रणधीर कुजूर, फरीद खान, प्रीति केरकेट्टा, फरदीनंद लकड़ा, एमरेंसिया कुजूर, रजनी टोप्पो, लीना केरकेट्टा, नेफाज खान, मंटू खान, अनूप किंडो, निशांत टोप्पो, नीलेश एक्का, प्रकाश लकड़ा, रवि टोप्पो, नीलम टोप्पो, सुधीर मिंज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें