: रोहित साहू का घर पालकोट प्रखंड के पिंजराडीना गांव है. : अंगुली जलने के कारण आधार कार्ड अपडेट नहीं हो रहा है. 19 गुम 22 में रोहित साहू जगरनाथ पासवान, गुमला मूकबधिर ऊपर से आग से जलकर अंगुली कट गयी. मुंह भी जल गया. पूरी जिंदगी कष्ट में गुजर रही है. परंतु, ऐसे नि:शक्त की मदद प्रशासन नहीं कर रहा है. स्थिति यह है कि आग से अंगुली जलने के बाद आधार कार्ड भी अपडेट नहीं हो रहा है. जिस कारण मूकबधिर बच्चा सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहा है. हम बात कर रहे हैं, 12 वर्षीय रोहित साहू की. रोहित के पिता का नाम प्रसन्न साहू है. मां मुनी देवी है. घर गुमला जिला के पालकोट प्रखंड स्थित पिंजराडीपा गांव है. रोहित बचपन से ही मूकबधिर है. वह बोल नहीं सकता है. उसके पिता प्रसन्न साहू गरीब मजदूर है. मजदूरी कर किसी प्रकार परिवार का जीविका चला रहा है. कुछ बहुत खेती है तो बरसात में वह धान की खेती करता है. घर के खाने में मदद मिल जाती है. प्रसन्न साहू ने बताया कि मूकबधिर होने के कारण कुछ माह पहले रोहित खेलते खेलते हाथ को आग में डाल दिया. जिससे उसके सभी अंगुली जल गया. वहीं कुछ अंगुली कटकर हट भी गया है. हाथ जलने के बाद वह मुंह को छू लिया था. जिससे उसका मुंह भी जल गया. किसी प्रकार इलाज कर उसकी जान बचायी. परंतु, अब वह नि:शक्त जिंदगी जी रहा है. पिता ने कहा कि कई बार प्रशासन को आवेदन देकर विकलांग पेंशन की मांग की. परंतु, विकलांग पेंशन स्वीकृत नहीं हो रहा है. गांव के ही बालेश्वर साहू ने कहा है कि अगर रोहित का हाथ जलने के कारण आधार कार्ड अपडेट नहीं हो रहा है तो प्रशासन कोई उपाय कर इस गरीब परिवार की मदद करें. सरकारी योजनाओं से परिवार को जोड़ा जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है