राउरकेला से गया जा रही गुप्ता बस गुमला में दुर्घटनाग्रस्त, स्कूटी सवार की मौत, दो दर्जन घायल

राउरकेला से गया जाने वाली बस में सवार होकर वे सभी अपने गंतव्य स्थान के लिए निकले थे. झारखंड डीपा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे स्कूटी सवार को बस ने अपनी चपेट में ले लिया और इसके बाद बस खेत में जा घुसी. इसकी वजह से बस में सवार दो दर्जन लोगों को चोटें आयीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2022 8:07 PM

ओड़िशा के राउरकेला से बिहार के गया जा रही एक बस सोमवार को झारखंड के गुमला में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो दर्जन लोग घायल हो गये हैं. गुमला प्रखंड के झारखंड डीपा के समीप गुप्ता यात्री बस स्कूटी को चपेट में लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में स्कूटी सवार पिंजराडीपा निवासी आसित मुंडा (32) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्कूटी पर पीछे बैठा टैसेरा निवासी सुरेश साहू (30) घायल हो गया.

स्कूटी को चपेट में लेने के बाद खेत में घुसी बस

स्कूटी को चपेट में लेने के बाद बस अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी. इससे बस में सवार दो दर्जन लोग घायल हो गये. बस ने स्कूटी को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में घायल बस यात्रियों के नाम अनिल साहू (36), कृष्णा उरांव (35), अमृता देवी (26), सरस्वती बुनकर (28), कोमल कुमार (18), रामेश्वर ओहदार (55), राजदीप भगत (28), आसफा परवीन (18), अफसरी खातून (40), मोहम्मद अफान (17), चंद्रकांता (18), अहमद मियां (50) हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में डॉक्टर गणेश राम ने किया.

Also Read: गुमला में भीषण सड़क दुर्घटना, ऑटो व बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, महिला की मौत
हादसे की कहानी, घायलों की जुबानी

घायलों ने बताया कि राउरकेला से गया जाने वाली बस में सवार होकर वे सभी अपने गंतव्य स्थान के लिए निकले थे. झारखंड डीपा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे स्कूटी सवार को बस ने अपनी चपेट में ले लिया और इसके बाद बस खेत में जा घुसी. इसकी वजह से बस में सवार दो दर्जन लोगों को चोटें आयीं.

अस्पताल में मची अफरा-तफरी, पत्रकारों ने की मदद

बस हादसे में घायलों के सदर अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ, तो अस्पताल में सिर्फ एक चतुर्थवर्गीय कर्मी था. इसकी वजह से घायलों को अस्पताल गेट से लाने में अफरा-तफरी का माहौल रहा. इसे देखते हुए स्थानीय पत्रकारों ने घायलों को इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाने में सहयोग किया.

Also Read: झारखंड के गुमला में छह महीने में 114 सड़क दुर्घटना, 55 लोगों की मौत
सिविल सर्जन पहुंचे सदर अस्पताल

बस दुर्घटना की सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डॉक्टर राजू कच्छप व हरिदास राम सदर अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने इमरजेंसी व अन्य वार्ड में रखे गये मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. साथ ही चिकित्सक को बेहतर सुविधा मुहैया कराकर इलाज करने का निर्देश दिया. वृंदा पंचायत की मुखिया सत्यावती देवी भी घटनास्थल पर पहुंचीं. वहां से वह अस्पताल भी गयीं और घायलों के इलाज की व्यवस्था देखी.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला

Next Article

Exit mobile version