वाहन जांच अभियान के दौरान 2.50 लाख रुपये बरामद
चेकिंग के दौरान मिली राशि
By Prabhat Khabar News Desk |
April 3, 2024 8:57 PM
पालकोट.
पालकोट थाना के अंतर जिला चेकपोस्ट पर सोलगा गांव के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान पालकोट पुलिस ने 2.50 लाख रुपये कैश बरामद किया है. पालकोट पुलिस ने बरामद राशि को पालकोट थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर व दंडाधिकारी कारलुस लकड़ा की मौजूदगी में जब्त किया है. जानकारी के अनुसार भारद्वाज टेक्नो इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक विश्वास भारद्वाज अपने चारपहिया वाहन से बसिया की ओर से पालकोट की ओर जा रहे थे. वहीं पालकोट पुलिस ने सोलगा गांव के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी. इस दौरान पालकोट पुलिस ने उक्त वाहन को रोक कर जांच की, तो उसमें से 2.50 लाख रुपये मिले. इस संबंध में संवेदक विश्वास भारद्वाज ने बताया कि वह बसिया में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का कार्य करा रहा है. उस कार्य में मजदूरी करने वाले मजदूरों का मजदूरी भुगतान करने के लिए बैंक से चार लाख रुपये की निकासी की है. पैसे की निकासी करने के बाद 1.50 लाख रुपये बसिया में पेमेंट किया और शेष राशि 2.50 लाख रुपये लोहरदगा में पेमेंट करने के लिए लेकर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि उक्त पैसे की निकासी के संबंध में वह सारी जानकारी पालकोट पुलिस को दी है.