29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले, गांवों के समग्र विकास को लेकर हों एकजुट, एक दूसरे की मदद को रहें तत्पर

Jharkhand News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि गांवों के समग्र विकास को लेकर एकजुट होने की जरूरत है. एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहें. वे विकास भारती बिशुनपुर द्वारा ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

Jharkhand News: बिशुनपुर (गुमला), बसंत कुमार-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि विकास निरंतर प्रक्रिया है. एक साथ सबका विकास और अपने पास से जो लोगों की सेवा करते हैं वही बड़े होते हैं. लगातार एकजुट होकर कार्य करने से निश्चित रूप से सफलता मिलती है. गांव के विकास को लेकर एक दूसरे की मदद के लिए सदैव तत्पर रहें. वे विकास भारती बिशुनपुर द्वारा गुरुवार को बिशुनपुर में ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

विकास भारती बिशुनपुर के द्वारा गुरुवार को बिशुनपुर में ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, पद्मश्री अशोक भगत, पद्मश्री चामी मुर्मू, देवव्रत मोहन, सुधीर बृजिया, महेंद्र भगत सहित अन्य अतिथि शामिल हुए. सर्वप्रथम आदिवासी परंपरा के अनुसार पत्ते की टोपी पहनाकर और भगवान जतरा टाना भगत की मूर्ति देकर मोहन भागवत सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया.

एक दूसरे की मदद को रहें तैयार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है. एक साथ सबका विकास और अपने पास से जो सेवा करते हैं वही बड़े होते हैं. जिनके पास सब कुछ होता है और वह किसी की सेवा नहीं करते हैं. वे कुछ नहीं है. आदिवासी जनजाति बहुल क्षेत्र का विकास समुचित नहीं हो सकता लेकिन लगातार एकजुट होकर कार्य करने से निश्चित सफलता मिलती है. वर्तमान में विश्वास में सेवा और विकास की आवश्यकता है. एक दूसरे की मदद के लिए सदैव तत्पर रहें.

क्या बोले पद्मश्री अशोक भगत

विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से संस्था लगातार लोगों के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही है. 10 करोड़ पेड़ लगाए गए. सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले, इस दिशा में भी कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं. इस मौके पर पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, समीर उरांव, अरुण उरांव, प्रवीण सिंह, किरणमाला, शिव शंकर उरांव, विनय लाल. संजय कुमार, रंजन चौधरी, आशा लकड़ा सहित काफी संख्या में संघ के अतिथि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ

कार्यक्रम के बाद मोहन भागवत सहित अन्य अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मनुष्य आज जीवन जी रहा है. वह प्रकृति के अनुकूल नहीं है. जल्द ही अगर हम प्रकृति का दोहन करना बंद नहीं करते तो इसका मनुष्य जाति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. सृष्टि के संपूर्ण जीव-जाति से अच्छा व्यवहार करना चाहिए. हमें प्रकृति से पोषण पाने के लिए प्रकृति को भी पोषित करना होगा. मौके पर विकास भारती की बच्चियों के द्वारा अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

सरसंघचालक के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों की तैनाती गयी थी. सुरक्षा व्यवस्था में इंस्पेक्टर गुमला, एसडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य प्रखंडों से आए हुए पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात थे. बिना पास के कार्यक्रम स्थल पर किसी की एंट्री नहीं थी.

Also Read: RSS की बैठक में इस मुद्दे पर होगी चर्चा, संघ प्रमुख मोहन भागवत होंगे शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें