बाइपास सड़क का काम शुरू, 14 करोड़ बढ़ायी गयी है लागत

बाइपास सड़क का काम शुरू, 14 करोड़ बढ़ायी गयी है लागत

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:55 PM

गुमला. गुमला शहरवासियों के लिए नये साल में खुशखबरी मिली है. बंद पड़े बाइपास सड़क का काम पुन: शुरू हो गया है. परंतु सड़क की लागत 14 करोड़ रुपये बढ़ा दी गयी है. पहले बाइपास सड़क की लागत 66.89 करोड़ रुपये थी. परंतु इतनी लागत में 75 प्रतिशत काम हुआ. इधर, 25 प्रतिशत काम को करने के लिए 14 करोड़ रुपये से टेंडर निकाला गया. गुमला शहर के संवेदक नारसरिया ने ठेका लेकर सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है. अधूरी सड़क को पूरा करने से पहले संवेदक ने सिलम स्थित अधूरे पड़े हाइलेबल पुल को पूरा करने में लगे हैं. पुल जैसे पूरा होगा, सड़क में जहां-जहां काम अधूरा है, उसे पूरा किया जायेगा. वहीं पूर्व में बनी सड़क के ऊपर एक लेयर अलकतरा व चिप्स फिर चढ़ा दी जायेगी, जिससे सड़क मजबूत बन सके. बता दें कि बाइपास सड़क वर्ष 2000 से बन रही है, अब 24 साल हो गये, परंतु अब तक सड़क अधूरी है. इधर, नये सिरे से टेंडर निकाल कर सड़क का काम शुरू किया गया है. इसलिए लोगों में उम्मीद जगी है कि वर्ष 2025 के अंत तक बाइपास सड़क पूरी हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version