बिशुनपुर. प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन वितरित किया गया. कल्याण पदाधिकारी गणेश राम महतो व महिला पर्यवेक्षक शकुंतला कुमारी ने संयुक्त रूप से वितरण किया. मौके पर गणेश राम ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधित कार्यों में सेविकाओं की भूमिका अहम है. सरकार की ओर से मोबाइल सेट मिलने से उन्हें कार्यों का निष्पादन करने में आसानी होगी. राज्य सरकार का यह कदम आंगनबाड़ी केंद्रों को हाई टेक करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. सेविकाएं अपने कर्तव्यों का निर्वह्न ईमानदारी से करें. शकुंतला ने कहा कि स्मार्टफोन में विभाग के कई महत्वपूर्ण एप पहले से इंस्टॉल हैं. वह पोषण ट्रैकिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़े निबंधन व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति समेत अन्य कार्यों की रियल टाइम डेटा इंट्री कर सकेंगी. मौके पर बीपीआरओ जितेंद्र भगत समेत कई सेविकाएं उपस्थित थीं.
अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
गुमला. बचपन प्राइमरी विंग में बीटीएलके पब्लिक स्कूल में अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, लीडिंग फायर फाइटर मोहम्मद फिरोज मसरूर व फायर मैन उमेश कुमार ठाकुर ने बच्चों को कई जानकारियां दीं. मोहम्मद फिरोज मसरूर ने कार्यक्रम की शुरुआत 1944 में मुंबई पोर्ट में हुए भीषण विस्फोट और आग की त्रासदी में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मचारियों समेत 261 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की. उन्होंने बताया कि उन्हीं शहीदों की याद में प्रतिवर्ष अग्निशमन दिवस मनाया जाता है. इसके बाद बच्चों को आगजनी के विभिन्न प्रकारों, उनसे बचाव के तरीकों और आपातकालीन स्थिति में स्वयं और दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखने की जानकारी दी. उन्होंने बच्चों को व्यावहारिक रूप से मॉक ड्रिल कराया, जिससे वे आपातकालीन स्थितियों से निबटने के लिए प्रशिक्षित हो सके. प्रिंसिपल श्रीमती अनुषा कुजूर ने अग्निशमन विभाग के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को उनके बहुमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

