कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सदर अस्पाताल गुमला कितना तैयार, वेंटिलेटर बेड समेत इन जरूरी चीजों की ये है स्थिति
सदर अस्पताल गुमला को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पीएम केयर फंड के तहत 25 नये वेटिंलेटर प्राप्त हुआ है. यह वेंटिलेटर तीन दिन पूर्व सदर अस्पताल को प्राप्त हुए है.
गुमला : सदर अस्पताल गुमला को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पीएम केयर फंड के तहत 25 नये वेटिंलेटर प्राप्त हुआ है. यह वेंटिलेटर तीन दिन पूर्व सदर अस्पताल को प्राप्त हुए है. जिसे अस्पताल प्रबंधन ने सभी वेंटिलेटर को कोविड-19 आइसीयू वार्ड को दे दिया है. सभी वेंटिलेटर को जमशेदपुर से आये इंजीनियर द्वारा इंस्टौल कर सुचारू कर दिया गया है. यहां बताते चलें कि सदर अस्पताल में पूर्व में कुल 27 वेंटिलेंटर मौजूद थे.
उसके बाद 25 वेंटिलेटर प्राप्त हुआ है. कुल मिला कर 52 वेटिंलेटर अस्पताल में है. वहीं कोरोना आइसीयू वार्ड में दो पीस पेसेंट इमरजेंसी रिकवरी ट्रॉली प्राप्त हुआ है. जिससे कोरोना के अति गंभीर मरीज को उक्त बेड के माध्यम से अस्पताल में इलाज करने में सुविधा मिलेगी. वहीं कोरोना आइसीयू आइसोलेशन वार्ड में अति गंभीर मरीजों के लिए नौ आइसीयू बेड बनाया गया है.
उक्त बेड के समीप मल्टी पारा मॉनिटर लगाया जाना है. लेकिन अभी तक उसे लगाया गया नहीं गया है. इस संबंध में डीएस डॉक्टर आनंद किशोर उरांव ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सारी तैयारी हो चुकी है. कुछ कुछ काम होना बाकी है. कार्य चालू है. वहीं कोरोना आइसीयू आइसोलेशन वार्ड में नौ आइसीयू आइसोलेशन वार्ड के नौ बेड शीघ्र ही मल्टी पारा मॉनिटर लगाया जायेगा. जिसे जल्द ही सीएस की पहल पर इस सप्ताह तक लगा दिया जायेगा.