14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहारा इंडिया जमा पैसे दें, नहीं तो आंदोलन : संयोजक

झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच की बैठक

गुमला.

संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी, झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच की बैठक घाघरा ब्लॉक परिसर में महिला नेत्री पुष्पा उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि सहारा इंडिया समेत दर्जनों ननबैंकिंग कंपनी में जमा पैसे केंद्र व राज्य सरकार जल्द भुगतान नहीं कराया, तो हजारों जमाकर्ताओं को एकजुट कर आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने सहारा इंडिया, एपीलाइन, साईं प्रकाश, पल्स, विश्वामित्र, वेलफेयर, विकास, इत्यादि दर्जनों ननबैंकिंग कंपनी में जमा पैसे का जल्द भुगतान की मांग, महिलाओं की समस्या तथा जनहित के सात सूत्री मांगों को लेकर आयोजित 27 सितंबर को मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक झारखंड बचाओ रैली में व 29 सितंबर को जिला मुख्यालय गुमला में आयोजित रैली में जमाकर्ता, महिला, मजदूर, किसान व बेरोजगारों से हजारों की संख्या में भाग लेने की अपील की है. महिला नेत्री पुष्पा उरांव ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने, सिर्फ ट्रेनिंग नहीं बल्कि रोजगार देने, महिला मंडल को दिया गया. सभी तरह के लोन माफ करने, अनुदान देने, व्यवसाय के लिए पूंजी देने जैसे मांग को लेकर 29 सितंबर को गुमला दुंदूरिया पुराना बस स्टैंड मैदान से निकलने वाली झारखंड बचाओ रैली में हजारों की संख्या में महिलाओं से आने की अपील की है. मौके पर नेता प्रकाश उरांव, शिवप्रसाद साहू, आदित्य सिंह, शंकर उरांव, सुखदेव कुमार, बादल कुमार सिंह, कुसमा मिंज, मालती देवी, कमला देवी, सुषमा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें