13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहाय योजना : नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों ने दिखाए हुनर, गुमला DDC बोले- शिक्षा और खेल को बनाएं औजार

गुमला में जिला स्तरीय सहाय योजना खेल प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन हुआ. इस मौके पर डीडीसी हेमत सती ने कहा कि अगर बुलंदी को छूना है, तो शिक्षा और खेल का औजार बनाएं. इस योजना के तहत खेल के माध्यम से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं के हुनर को एक पहचान देना है.

Undefined
सहाय योजना : नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों ने दिखाए हुनर, गुमला ddc बोले- शिक्षा और खेल को बनाएं औजार 6
गुमला में रंगरंगा खेल प्रतियोगिता का आयोजन

गुमला, जगरनाथ पासवान : गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का व तेलंगा खड़िया स्टेडियम में जिला स्तरीय ‘सहाय योजना’ (SAHAY Yojana) खेल प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के बीच उद्घाटन हुआ. यह प्रतियोगिता खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड एवं जिला प्रशासन, गुमला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है. इसका समापन एक फरवरी, 2023 को होगा. सोमवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन डीडीसी हेमंत सती, जिला परिषद की अध्यक्ष किरण बाड़ा, उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, जिला खेल पदाधिकारी कुमारी हेमलता बुन ने दीप जलाकर और बैलून उड़ाकर किया.

Undefined
सहाय योजना : नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों ने दिखाए हुनर, गुमला ddc बोले- शिक्षा और खेल को बनाएं औजार 7
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं के हुनर को पहचान देने की कोशिश

इस मौके पर डीडीसी हेमंत सती ने कहा कि सहाय योजना का उद्देश्य खेल के माध्यम से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं के हुनर को एक पहचान देकर सकारात्मक जीवन की ओर प्रेरित करना है. योजना के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में जिला एवं राज्य स्तर पर विजेता एवं उपविजेता को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जायेगा. प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित जिला गुमला, चाईबासा, सरायकेला, खूंटी तथा गुमला के 14 से 19 वर्ष के युवक एवं युवतियों को खेल के क्षेत्र में अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा. झारखंड के सुदूरवर्ती जंगलों में मुस्कान का वातावरण बनाना है. खेत-खलिहान, कस्बों में सकारात्मक वातावरण का सृजन का प्रयास होगा. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि बुलंदी को छूना है, तो शिक्षा और खेल को औजार बनाना होगा.

Undefined
सहाय योजना : नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों ने दिखाए हुनर, गुमला ddc बोले- शिक्षा और खेल को बनाएं औजार 8
शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढ़ें : अध्यक्ष

जिला परिषद गुमला की अध्यक्ष किरण बाड़ा ने कहा कि पहले कहा जाता था कि खेलने कूदने से हम बर्बाद होंगे. परंतु, यह पुराने जमाने की बात है. अब खेलने कूदने से ही हम आगे बढ़ेंगे. लेकिन, जरूरी शिक्षा भी है. इसलिए हम खेल के साथ शिक्षा को भी महत्व दें. खेल के अभ्यास का अपना समय है और पढ़ाई का अपना समय है. जिला परिषद की उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने कहा कि आज गुमला का नाम देश विदेश में इसलिए मान सम्मान से लिया जाता है. क्योंकि गुमला के बच्चे खेल में बेहतर कर रहे हैं. इसलिए आप खिलाड़ी आगे बढ़ना चाहते हैं तो प्लानिंग बनाये. अनुशासन पर फोकस करें. तभी आप आगे बढ़ सकेंगे.

Also Read: PHOTOS: सरायकेला के खतियानी जोहार यात्रा में CM हेमंत सोरेन ने भरी हुंकार, कहा- छीनकर लेंगे अधिकार
Undefined
सहाय योजना : नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों ने दिखाए हुनर, गुमला ddc बोले- शिक्षा और खेल को बनाएं औजार 9
गुमला में खेल को मिल रहा बढ़ावा : डीएसओ

जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन ने कहा कि पीएइ व तेलंगा खड़िया स्टेडियम में बालिका फुटबॉल तथा वॉलीबॉल एवं संत इग्नासियुस स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ मैदान में हॉकी प्रतियोगिता हुआ. इस प्रतियोगिता में 14-19 वर्ष आयु वर्ग वाले बालक, बालिका भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन का प्रयास है. खेल में गुमला जिला बेहतर करें. इसके लिए गुमला में लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसका रिजल्ट भी मिल रहा हे. कई खिलाड़ी नेशनल व अंतर राष्ट्रीय पटल पर अपनी धाक जमा चुके हैं.

Undefined
सहाय योजना : नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों ने दिखाए हुनर, गुमला ddc बोले- शिक्षा और खेल को बनाएं औजार 10
नाटक मंचन कर योजना की दी जानकारी

सहाय खेल प्रतियोगिता उद्घाटन में मुरकुंडा विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत एवं लोक कला मंच, डीएवी स्कूल के बच्चों ने नुक्कड नाटक एवं स्टार डीपीएस गुमला के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों ने नाटक द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. वहीं स्टार डीपीएस के बच्चों ने बैंड-बाजे के धुन पर अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर रिजवान अली, बीना केरकेट्टा, दीपक अधिकारी, रोहित शर्मा, सतीश, आलोक, प्रदीप, आनंद, रायमुनी, सुबीर, कुसुम, अनिता, संजय सिंह, कृष्णा उरांव सहित खिलाड़ी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें