घाघरा में हुए हादसे में संत इग्नासियुस स्कूल के छात्र की मौत

घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी पीठवरटोली के समीप शुक्रवार को टेंपो और बाइक की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:34 PM

प्रतिनिधि, घाघरा

घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी पीठवरटोली के समीप शुक्रवार को टेंपो और बाइक की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बाइक सवार आदर ताबिल निवासी करमपाल (19) व ऑटो सवार देवाकी गांव निवासी लक्की साहू है. लक्की साहू संत इग्नासियुस उवि गुमला का छात्र है. जबकि इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में देवाकी निवासी निलेश ठाकुर, देवाकी डहुटोली निवासी विमला कुमारी, अंसू कुमारी, आंचल कुमारी, ताबिल निवासी अमित होरो है. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमित और करमपाल बिशुनपुर से घाघरा आ रहे थे. वहीं विपरीत दिशा से टेंपो में सवार होकर स्कूली बच्चे और ग्रामीण घर लौट रहे थे. जहां पीठवरटोली के समीप दोनों की सीधी भिड़ंत हो गयी. जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलट गया. हादसे में करमपाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि लक्की साहू घायल हो गया था. घायल लक्की साहू (20) की मौत रिम्स ले जाने के क्रम में हो गयी. शनिवार को पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक संत इग्नासियुस उवि गुमला का छात्र है. वह प्रतिदिन की भांति स्कूल अपनी क्लास के लिए आया था. जहां से छुट्टी होने पर टेंपो पकड़कर अपने घर देवाकी जाने के क्रम में पिठवरटोली के समीप बाइक सवार से सीधी भिड़ंत में घायल हो गया था. जिसकी मौत इलाज के लिए रिम्स ले जाने के क्रम में हो गयी.

सिसई : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सिसई थाना क्षेत्र के करकरी तुरिअंबा निवासी बुधेश्वर उरांव (30) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उसने क्यों फांसी लगायी. इसकी जानकारी नहीं है. चूंकि घटना के समय घर में वह अकेला था. जब परिजन पहुंचे, तो उसे फांसी पर लटका पाया.

रायडीह : कुआं में डूबने से वृद्ध महिला की मौत

रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम बरटोली निवासी पाचो देवी (72) का कुआं में डूबने से मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह गत शुक्रवार की शाम जितियाटांड की ओर गयी थी. देर रात तक वापस नहीं आने पर अंधेरा होने पर कुआं को नहीं देख पाने के कारण कुआं में गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गयी.

भरनो : कीटनाशक खाने से युवक की मौत

भरनो प्रखंड के अमलिया गांव निवासी बहुरा उरांव का पुत्र सुभाष उरांव (21) ने किसी बात को लेकर घर में रखे कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों द्वारा आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. भरनो अस्पताल से रेफर करने के बाद परिजन उसे सदर अस्पताल गुमला ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version