संत मोनिका सभी माताओं की संरक्षिका : फादर देवनीश

आरसी चर्च नवाडीह में संत मोनिका पर्व मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:35 PM

आरसी चर्च नवाडीह में संत मोनिका पर्व मनाया गया

डुमरी

. प्रखंड स्थित आरसी चर्च नवाडीह में संत मोनिका पर्व मनाया गया. मुख्य अनुष्ठाता फादर देवनीश एक्का की अगुवाई में मिस्सा पूजा हुई. मौके पर उन्होंने कहा कि ऊपर जिसका अंत न हो, उसको आसमान कहा जाता है. धरा पर जिसका अंत न हो, उसको मां कहा जाता है. उसी प्रकार संत मोनिका का जीवन आंसुओं से भरे आंचल की तरह रहा है. संत मोनिका सभी माताओं की संरक्षिका संत है, जो अपनी प्रार्थनाओं व आंसुओं की धारा से अपने पुत्र और अपने पति के जीवन को परिवर्तन कर दिया. आज उन्हीं के पदचिन्हों पर चलने के लिए सभी माताएं तैयार रहें और अपने परिवार व समाज के लिए एक प्रेरणा बने. क्योंकि आज के युग में मां बनना एक चुनौती है. मौके पर सिस्टर फ्लोरा, फादर पिंगल कुजूर, फादर ब्यातुस किंडो, डिकन अजय पौलुस, प्रमुख जीवंती एक्का, ज्योति कुजूर, ग्रेस कुजूर, अन्ना किशोरी टोप्पो, विक्टोरिया बखला, शोषण एक्का, अनस्तासिया कुजूर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version