25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गुमला में नकली और एक्सपायरी धान बीज व कीटनाशक की बिक्री, कृषि विभाग की छापामारी में हुआ खुलासा

गुमला में नकली और एक्सपायरी धान बीज व कीटनाशक की बिक्री का खुलासा हुआ है. वृंदा और सिलाफारी के किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग ने टीम बनाकर छापामारी किया. इस दौरान कई कंपनियों के एक्सपायरी धान बीज और कीटनाशक को बरामद किया गया.

गुमला, जगरनाथ पासवान : खरीफ फसल की खेती के मौसम में गुमला में नकली और एक्सपायरी धान बीज एवं कीटनाशक बिक्री मामले में कृषि विभाग ने गुरुवार को कृषि क्रांति, गुमला में छापा मारा. छापामारी के दौरान कृषि क्रांति से कई कंपनियों के एक्सपायरी धान बीज और कीटनाशक बरामद किया गया.

किसानों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

बता दें कि सदर प्रखंड अंतर्गत वृंदा एवं सिलाफारी गांव के किसानों ने अपने खेतों में कृषि क्रांति से धान बीज की खरीदारी की थी. खरीदारी के बाद किसानों ने बिचड़ा तैयार करने के लिए अपने खेतों में धान बीज को बोया. लेकिन, उस बीज से अंकुरण नहीं हुआ. किसानों ने इसकी शिकायत कृषि कार्यालय में की. किसानों द्वारा किये गये शिकायत के आलोक में कृषि विभाग ने टीम बनाकर कृषि क्रांति में छापा मारा.

कृषि क्रांति दुकान में छापा

टीम छापा मारने के लिए कृषि क्रांति दुकान में दोपहर लगभग दो बजे पहुंची थी. वहां पहुंचने के बाद टीम लगभग तीन घंटे तक दुकान में रही और दुकान में मौजूद विभिन्न प्रकार के बीज एवं कीटनाशकों का एक-एक कर बारीकी से जांच किया. इस दौरान टीम को दुकान में एक्सपायरी धान बीज एवं कीटनाशक मिले. इसके साथ ही जय कृष्णा खाद का नया और खाली बोरा भी मिला. टीम ने सैंपल के तौर पर धान का अवतार, ग्रीन गोल्ड, पान सीड, श्री स्वास्तिक, शिवा एग्रो, अराइज, यूएस सीड, कावेरी, फ्रंटलाइन समेत अन्य धान बीज का सैंपल एकत्रित किया. कीटनाशक में नुवान, एलओसी, किसान, एडमाइर समेत विभिन्न प्रकार की कीटनाशकों का सैंपल एकत्रित किया.

Also Read: झारखंड : गुमला में छह लाख के इनामी सबजोनल कमांडर खुदी मुंडा ने किया सरेंडर, कई जिलों में दर्जनों केस है दर्ज

2022 में भी कृषि क्रांति के खिलाफ हुई थी बड़ी कार्रवाई

इससे पहले वर्ष 2022 के खरीफ मौसम में भी कृषि क्रांति दुकान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी थी. इस कार्रवाई में कृषि क्रांति एवं उसके गोदाम से भारी मात्रा में नकली खाद एवं खाद को पैकेजिंग करने के लिए रखा गया बोरा बरामद किया गया था. जिसके आलोक में कृषि क्रांति का खाद का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था. इसके बाद इस साल नकली बीज के मामले में फिर से दुकान में छापामारी किया गया. वहीं, कृषि क्रांति में छापामारी होने के बाद गुमला शहर के अन्य बीज-खाद दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.

धान का नकली बीज बेचा जा रहा है : नेहा निश्चल

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, गुमला नेहा निश्चल ने बताया कि शिकायत मिली थी कि कृषि क्रांति दुकान में धान का नकली बीज बिक्री किया जा रहा है. कुछ किसानों को नकली बीज बिक्री किया है. उस बीज से अंकुरण नहीं होने के बाद किसानों ने शिकायत किया. साथ ही दुकान में कुछ ऐसे भी फर्टिलाइजर मिला है. जिसे बिक्री करने के लिए यह दुकान अधिकृत नहीं है. लॉट नंबर के साथ बीज और कीटनाशकों का सैंपल एकत्रित किये हैं. जिसे जांच के लिए बीज परीक्षण केंद्र भेजा जायेगा.

दुकान का लाइसेंस रद्द कर किया जाएगा सील : एसडीओ

वहीं, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि जैन ने कहा कि कुछ किसान कार्यालय में आये थे. कृषि क्रांति से नकली धान बीज मिलने की शिकायत किया था. किसानों के साथ कंपनी के प्रतिनिधि भी आये थे. प्रतिनिधि ने बताया कि किसानों को जो बीज दिया गया है. वह बीज कंपनी का नहीं है. अभी खेतीबारी का समय है. ऐसे समय में किसानों को ठगना गलत बात है. किसानों की शिकायत के आलोक में कृषि क्रांति दुकान में जांच करने पर काफी मात्रा में एक्सपायरी धान बीज और केमिकल मिला है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद कृषि क्रांति दुकान का लाइसेंस रद्द किया जायेगा और दुकान को सील किया जायेगा.

Also Read: झारखंड : देवघर में जरूरत से 85% कम बारिश, पानी की कमी से खेतों में डाले धान के बिचड़े सूखने लगे

छापामारी के दौरान इनकी रही उपस्थिति

इस छापामारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रवि जैन के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नेहा निश्चल, अंचलाधिकारी सदर कुशलमय केनेथ मुंडु समेत विभाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे. इस दौरान सदर थानेदार मनोज कुमार के नेतृत्व में सदर थाना की पुलिस भी मौजूद रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें