गुमला में फर्जी कागजात से जमीन की खरीद बिक्री जारी, अंचल कार्यालय से गलत रिपोर्ट बना बेच दी CNT ACT की जमीन

गुमला में जमीन का खेल जारी है. फर्जी कागजात व पंजी-टू में गलत तरीके से नाम चढ़ा कर जमीन की खरीद बिक्री की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2021 1:03 PM

गुमला में जमीन का खेल जारी है. फर्जी कागजात व पंजी-टू में गलत तरीके से नाम चढ़ा कर जमीन की खरीद बिक्री की जा रही है. अंचल कार्यालय द्वारा गलत रिपोर्ट बना कर सीएनटी एक्ट की जमीन को भी बेच दी जा रही है. ऐसा ही मामला गुमला शहर के खाता नंबर 33 का है. यह जमीन खड़िया जाति की है और सीएनटी एक्ट के दायरे में आती है. परंतु इस जमीन को गलत तरीके से बेच दी गयी.

अभी भी कुछ लोग जमीन पर कब्जा किये हुए हैं. इसकी लिखित शिकायत अशोक बैगा खड़िया, रंथी देवी व मनीला देवी ने मुख्यमंत्री से की है. मामले की जांच कर जमीन बेचने वाले व गलत रिपोर्ट बनाने वाले अंचल के राजस्व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शिकायतकर्ताओं ने आवेदन में कहा है कि खाता नंबर 33 की जमीन आरएस खतियान में दर्ज है.

यह जमीन ठुपा बैगा खड़िया पिता रिसा बैगा खड़िया के नाम पर है. आवेदन में शिकायतकर्ताओं ने अपनी वंशावली भी दी है. परंतु लक्ष्मी देवी कुछ जमीन माफियाओं से मिल कर खाता नंबर 33 की जमीन को अपना बता रही है. इसके लिए गुमला अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी से मिलीभगत कर गलत कागज भी बनाया गया है.

आदिवासी जमीन को कर्मचारी व अंचल अधिकारी की मिलीभगत से अवैध रिपोर्ट के आधार पर बेची जा रही है. लक्ष्मी देवी का साथ गुमला के कुछ भूमि माफिया दे रहे हैं. शिकायकर्ताओं ने कहा कि हमने पूर्वजों की जमीन की बिक्री का विरोध किया, परंतु भूमि माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दी. कई बार घर में घुस कर मारपीट भी की गयी. धमकी व मारपीट करने का मामला वर्तमान में न्यायालय में लंबित है.

Next Article

Exit mobile version