बिशुनपुर (गुमला), बसंत साहू : झारखंड सरकार द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकानों में इन दिनों सरकार द्वारा दी जाने वाली बंद पैकेट नामक में बालू एवं शीशा का चूर्ण मिल रहा है. यह मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है. जानकारी होने के बाद पूरे प्रखंड में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ छंदा भट्टाचार्य द्वारा तत्काल नमक मंगा कर इसकी जांच की गयी, तो सचमुच नमक में बालू व शीशा चूर्ण मिला. जिसे देख अधिकारियों के भी होश उड़ गये.
क्या है मामला
मामला को उजागर घाघरा पंचायत के जोरी निवासी हरेंद्र साहू द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें जनवितरण प्रणाली की दुकान से पैकेट बंद आयोडीन नमक तीन पैकेट मिला था. जिसे वह खाने में प्रयोग करने लगा. उन्होंने बताया कि जब भी वे खाना खाते थे, तो खाने के साथ में उन्हें बालू-कंकड़ मिलता था. तो उन्हें लगा कि चावल में शायद कंकड़ होगा. जिसके बाद चावल को ठीक से बनवा कर खाना खाये. फिर भी उन्हें कंकड़ मिला. तब उन्हें लगा कि शायद दाल में होगा. उन्होंने दाल को भी ठीक से बनाने की बातें कही. इसके बावजूद भी खाने में उसे कंकड़ मिल ही रहा था. तब वह एक दिन दुकान से आशीर्वाद आटा खरीद कर लाया और उस आटा में नमक मिला कर रोटी बनाया गया. तो उसमें भी उसे कंकड़ मिलने लगा. जिससे उसे आभास हो गया कि शायद नमक में ही कंकड़ मिला हुआ है. जिसके बाद वह गिलास में नमक घोलकर देखा, तो नमक घूलने के बाद गिलास की नीचली परत में बालू एवं शीशा का चूर्ण मिल गया.
Also Read: झारखंड : सावधान! गुमला के बसिया अनुमंडल में घूम रहा कटिहार का ठग, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील
ग्रामीणों ने झारखंड सरकार से पूछे सवाल
तत्काल इसकी जानकारी लोगों को दी गई. ग्रामीणों ने नया पैकेट खोलकर पुनः नमक को घोला, तो उसमें भी बालू एवं शीशा का चूर्ण निकाला. इधर, ग्रामीणों द्वारा झारखंड सरकार से पूछा गया कि सरकार हम लोगों को नमक के साथ बालू एवं शीशा का चूर्ण मिलाकर कहीं जान मारना तो नहीं चाह रही है.
नमक का सेवन ना करने की अपील
इस संबंध में बीडीओ छंदा भट्टाचार्य ने कहा है कि नया पैकेट मंगा कर अपने कार्यालय में घोल कर जांच किया गया. जहां उन्होंने भी देखा कि नमक के साथ में शीशा एवं बालू का चूर्ण जैसा पदार्थ मिला है. मामले की सत्यता को देखते हुए तत्काल बीडीओ ने जिला आपूर्ति अधिकारी पूनम को मामले की जानकारी दी. बीडीओ द्वारा तत्काल सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को नमक वितरण करने पर रोक लगा दिया गया. साथ ही ग्रामीणों से अपील किया है कि वह झारखंड सरकार द्वारा दी जाने वाली नमक का सेवन न करें. उन्होंने बताया कि आगे जांच के लिए नमक को लैब में भेजा जा रहा है.
Also Read: नक्सलियों के ठिकानों में घुसेगी पुलिस, झारखंड व छत्तीसगढ़ की पुलिस ने बनायी रणनीति