19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: गुमला के केराडीह घाट पर 787 रुपये ट्रैक्टर बालू, खरीदारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग है अनिवार्य

गुमला में बालू खरीदने के लिए जेएसएमडीसी के पोर्टल से ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. बुकिंग कराने के बाद रसीद प्राप्त कर कभी भी बालू का उठाव केराडीह बालू घाट से किया जा सकता है. यहां से 100 सीएफटी बालू 787 रुपये में कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है.

Jharkhand News: बालू की किल्लत व लोगों की परेशानी को देखते हुए गुमला के केराडीह बालू घाट का संचालन अब गुमला खनन विभाग खुद करेगा. इसकी अनुमति सरकार से मिल गयी है. गुमला के रायडीह प्रखंड में केराडीह बालू घाट है. जहां बड़ी मात्रा में बालू है. यहां से 100 सीएफटी बालू 787 रुपये में कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है. बालू खरीदने के लिए जेएसएमडीसी के पोर्टल से ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. बुकिंग कराने के बाद रसीद प्राप्त कर कभी भी बालू का उठाव केराडीह बालू घाट से किया जा सकता है.

झारखंड का कोई व्यक्ति खरीद सकता है बालू

बालू खरीदने के लिए पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बिजली बिल या फिर कोई भी एक प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी जमा करना अनिवार्य है. जिससे लोगों को सहज ढंग से बालू उठाव करने में कोई परेशानी नहीं होगी. खनन विभाग गुमला के अनुसार झारखंड के किसी भी जिले के व्यक्ति या कंपनी को बालू की जरूरत है तो वे गुमला के केराडीह बालू घाट से बालू खरीद सकते हैं, परंतु इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग कराना अनिवार्य है.

Also Read: Diwali 2022: झारखंड में दिवाली पर 2 घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे, गुरुपर्व व छठ पर आतिशबाजी की ये है टाइमिंग

बालू की किल्लत होगी दूर

आपको बता दें कि पूरे राज्य में जिस प्रकार बालू की किल्लत है और निर्माण कार्य चल रहा है. इन परेशानियों को देखते हुए गुमला जिले के तीन बालू घाटों का टेंडर करने की योजना है, परंतु कई नदियों में अभी भी पानी भरा है. ऐसे में बालू निकासी में परेशानी आ रही है. इसलिए वैकल्पिक रूप में केराडीह बालू घाट को विभाग खुद संचालित कर रहा है. जिससे लोगों को आसानी से बालू मिल सके. जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय ने कहा कि 100 सीएफटी बालू की कीमत 787 रुपये निर्धारित किया गया है. बालू खरीदने के लिए जेएसएमडीसी के पोर्टल में जाकर बुकिंग कराना अनिवार्य है. कोई भी व्यक्ति, संवेदक या कंपनी के लोग बालू खरीद सकते हैं. केराडीह बालू घाट तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है. बालू घाट पर सुपरवाइजर, चालान काटने वाले कर्मचारी व दो सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती कर दी गयी है.

Also Read: Happy Diwali 2022: दिवाली को लेकर सजे बाजार, रोशनी से नहाया बोकारो, खूबसूरती देखते रह जायेंगे

रिपोर्ट: दुर्जय पासवान, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें