14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के बसिया में नहीं है बालू माफियाओं को प्रशासन का डर, आंखों में धूल झोंककर ऐसे कर रहे अवैध कारोबार

जब्त बालू को भी बालू माफिया चोरी छिपे बेच दे रहे हैं. लुंगटू पंचायत के कुछ लोगों ने प्रभात खबर को बालू डंप का फोटो उपलब्ध कराया है. साथ ही इलाके में हो रहे बालू के अवैध धंधा की जानकारी दी है

प्रशासन की कड़ाई के बाद भी बालू माफिया सुधर नहीं रहे हैं. न ही प्रशासन का डर इन बालू माफियाओं पर दिख रहा है. बसिया प्रखंड के बालू माफिया तो किसी से डरने का नाम नहीं ले रहे हैं और प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर बालू का अवैध कारोबार कर रहे हैं. बसिया प्रखंड के लुंगटू पंचायत में बेखौफ बालू का अवैध धंधा चल रहा है. यहां नदी के किनारे कई जगह बालू डंप करके रखा गया है. हालांकि प्रशासन ने कुछ डंप बालू को जब्त किया है.

परंतु, जब्त बालू को भी बालू माफिया चोरी छिपे बेच दे रहे हैं. लुंगटू पंचायत के कुछ लोगों ने प्रभात खबर को बालू डंप का फोटो उपलब्ध कराया है. साथ ही इलाके में हो रहे बालू के अवैध धंधा की जानकारी दी है. लोगों की शिकायत के अनुसार बालू के इस धंधा में दबंग व हथियारबंद लोग शामिल हैं. इस कारण ग्रामीण खुलकर विरोध नहीं करते हैं और न ही प्रशासन को जानकारी देते हैं. क्योंकि प्रशासन के कुछ मुलाजिम इन बालू माफियाओं से मिले हुए हैं, जो जानकारी देने वाले का नाम बालू माफिया को बता सकते हैं.

इसलिए वे डरे हुए रहते हैं. लोगों ने यह भी बताया कि अभी संकट यह है कि नदी में जहां पानी सप्लाई के लिए पानी जलापूर्ति केंद्र बना है. बालू माफिया ठीक जलापूर्ति केंद्र के समीप से बालू निकासी कर डंप कर रहे हैं. जिससे जलापूर्ति केंद्र का अस्तित्व खत्म होने का डर सताने लगा है. अगर ऐसा होगा तो पानी सप्लाई प्रभावित होगा. लोगों ने तनालोया सहित आसपास के क्षेत्रों में डंप बालू पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें