Loading election data...

संकल्प यात्रा: बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, ईडी व बालू व जमीन को लेकर कही ये बात

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अभी तक नगर निकाय का चुनाव नहीं हुआ है क्योंकि अभी तक पिछड़ा वर्ग आयोग में अध्यक्ष पद रिक्त है. कब यह भरेगा और कब चुनाव होगा? गुमला शहर के दुंदुरिया बस डिपो में भाजपा की गुमला विधानसभा स्तरीय संकल्प यात्रा के तहत जनसभा में वे बोल रहे थे.

By Guru Swarup Mishra | October 8, 2023 7:44 PM
an image

गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला शहर के दुंदुरिया बस डिपो में भाजपा की गुमला विधानसभा स्तरीय संकल्प यात्रा के तहत जनसभा हुई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड का सबसे बड़ा महाजन हेमंत सोरेन का परिवार है. वर्ष 2013 में जब अर्जुन मुंडा सीएम थे और डिप्टी सीएम हेमंत सोरेन थे. उस समय हेमंत सोरेन कांग्रेस से गठबंधन कर सीएम बन गये थे. उस समय मुंबई व अन्य महानगरों से बालू माफियाओं को बुलाकर झारखंड के विभिन्न बालू घाटों से अवैध बालू बेचकर उन्होंने अपनी तिजोरी भरी है. वर्ष 2013 से ही हेमंत सोरेन व उनका पूरा परिवार झारखंड को लूटने का काम किया है. इनके राज्य में पुलिस बिचौलिया व दलालों की सुरक्षा करती है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने का काम नहीं करती है, बल्कि सड़क किनारे खड़े होकर ट्रैक्टर में लदे बालू को पकड़ने व वसूली करने का काम करती है. हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी का समन जारी हुआ है, लेकिन अभी तक वे उनके समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं. वे न्यायालय का सहारा लेकर यहां-वहां भागते फिर रहे हैं. अगर वे गलत नहीं हैं, तो ईडी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी सफाई क्यों नहीं दे रहे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि ऐसी भ्रष्ट सरकार में सिर्फ लूट मची है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बड़े-बड़े व्यापारी निवेश करने आते थे, लेकिन अब राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिचौलियों के कारण कोई व्यापारी निवेश के लिए नहीं आना चाहते हैं.

अब तक नगर निकाय का चुनाव नहीं हुआ

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड का सबसे बड़ा महाजन शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन का पूरा परिवार है. चूंकि उन्होंने राज्य के कई हिस्सों में आदिवासियों की जमीन को औने-पौने दामों में खरीदा है. उनकी संपत्ति की 108 डीड मुझे प्राप्त हुई है. जब मैंने उसे देखा, तो पाया कि सारी जमीन आदिवासी व मूलवासियों की है. अभी तक नगर निकाय का चुनाव नहीं हुआ है क्योंकि अभी तक पिछड़ा वर्ग आयोग में अध्यक्ष पद रिक्त है. कब यह भरेगा और कब चुनाव होगा? मौके पर सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सदस्य समीर उरांव, पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव, पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव, कमलेश उरांव, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, जिला अध्यक्ष अनूप अधिकारी थे. मंच संचालन मिशिर कुजूर व देवेंद्रलाल उरांव ने किया.

Also Read: झारखंड: 125 करोड़ से बनेगी छह किलोमीटर सिल्ली-इलू रेल लाइन, दो घंटे की होगी बचत, सांसद संजय सेठ ने की थी पहल

हेमंत आदिवासी कहलाने के हकदार नहीं : डॉ अरुण

पूर्व आइजी सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर अरुण उरांव ने कहा कि राज्य सरकार में चारों ओर भ्रष्टाचार है. जनता की सुविधाओं का कोई ख्याल सरकार को नहीं है. जिस आदिवासी व मूलवासी को हेमंत सोरेन बरगलाने का काम करते हैं. उन्हें खुद आदिवासियों की परिभाषा नहीं आती है. आदिवासी की परिभाषा ईमानदारी, संघर्ष के विरूद्ध आवाज उठाने वाला, जल, जंगल, जमीन का संरक्षण करने वाला होता है, लेकिन हेमंत सरकार में जल, जंगल व जमीन से सिर्फ लूटकर अपनी तिजोरी भरने का काम किया जाता है. तो वे आदिवासी कहलाने के हकदार नहीं हैं.

Also Read: झारखंड में थम नहीं रहे साइबर क्राइम, देवघर में नौ महीने में 48 केस दर्ज, 154 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

संकल्प लेकर हम सभी भाजपा का साथ दें : सांसद

सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि वर्षों से झामुमो, कांग्रेस व राजद की भ्रष्ट सरकार चल रही है. यह सरकार राज्य को लूटने का काम कर रही है. भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को रोकने के लिए पूरे राज्य में जनसंकल्प यात्रा की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष द्वारा शुरू की गयी है. इस निमित मैं यहां की जनता से अपील करूंगा कि वर्ष 2024 के चुनाव में वे मिलकर भाजपा की सरकार बनायें. राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लेकर भाजपा का साथ दें, ताकि राज्य का विकास हो सके.

Also Read: हथिया नक्षत्र में भारी बारिश के बाद क्या अब मौसम रहेगा साफ, दुर्गा पूजा से पहले झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?

सिसई क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला है : दिनेश उरांव

पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा है कि गुमला जिले में भ्रष्टाचार व्याप्त है. आप सिसई विधानसभा को ही ले लीजिये. किस कदर यहां झामुमो के इशारे पर भ्रष्टाचार व लूट हो रही है. खनिज संपदाओं को लूटा जा रहा है. जनता का काम नहीं हो रहा है. एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामावतार भगत ने कहा कि गरीबों हक पर गुमला में डाका डाला जा रहा है. पूर्व जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह व विजय मिश्रा ने कहा कि कहीं जनता सुरक्षित नहीं. हर काम में पैसा लग रहा है. जनता की सुनने वाला कोई नहीं है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन की देवघर व जामताड़ा के किसानों को 484.35 करोड़ की सौगात, इस सिंचाई योजना से बदलेगी तकदीर

राज्य में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है : आशा लकड़ा

राष्ट्रीय महामंत्री आशा लकड़ा ने कहा कि गुमला हनुमान की जन्म स्थली है. यहां संकल्प यात्रा की शुरुआत की गयी है जो पवन पुत्र शक्ति के माध्यम से राज्य की भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेकेंगी. उन्होंने कहा कि राज्य में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. हेमंत सरकार राज्य को लूटने का काम कर रही है. उसे जनता से कोई लेना देना नहीं है.

जनता का पैसा लूट रही है हेमंत सरकार : समीर

राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि राज्य की झामुमो सरकार में जनता के विकास के लिए काम नहीं हो रहा है. हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है. झामुमो के नेतृत्व में जनता की गाढ़ी कमाई को सरकार लूटने का काम कर रही है. संथाल परगना में गिट्टी, बालू, कोयला में लूट हो रही है. राज्य में दुष्कर्म की घटनायें बढ़ी है. पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.

जनसभा में ये थे उपस्थित

जनसभा में विनय कुमार लाल, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, बालमुकुंद साय, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, अरविंद मिश्रा, शैल मिश्रा, मनिका के पूर्व विधायक हरे कृष्णा सिंह, कौशलेंद्र जमुआर, मंगल सिंह भोक्ता, विनोद गुप्ता, रामेश्वरी उरांव, अमरमनी उरांव, गायत्री देवी, सागर उरांव, निर्मल गोयल, आफताब आलम लाडले, सविंद्र सिंह, भूपन साहू, कृष्ण किशोर मिश्रा, सरवर आलम, विपिन सिंह, देवेंद्र लाल उरांव, विनोद कुमार, भैरोसिंह खेरवार, पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव, प्रमोद गुप्ता, सौरभ पांडेय, विद्या मिश्रा, पायल तिवारी, गुड्डी नंदा, श्रीनाथ कुमार, अमित श्रीवास्तव, अजीत विश्वकर्मा, प्रदीप सिंह, कमलेश उरांव, अरविंद मिश्रा, यशवंत सिंह, विपीन सिंह, विजय मिश्रा सहित हजारों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Exit mobile version