Sarkari Naukri 2021 : भारतीय सेना में ऐसे संवार सकते हैं अपना करियर, ये है पूरी डिटेल्स
Sarkari Naukri 2021, Jharkhand News, रांची : युवाओं के पास भारतीय सेना में शामिल होने के दर्जनों विकल्प हैं. इसमें शामिल होकर युवा न सिर्फ गौरवशाली जीवन गुजार सकते हैं, साथ ही कई सुविधाओं का लाभ भी ले सकते हैं. सेना में नौकरी हासिल करने के कई भर्ती प्रक्रिया है. इनमें चयनित होने पर देश सेवा में योगदान का मौका मिल सकता है.
Sarkari Naukri 2021, Jharkhand News, रांची : युवाओं के पास भारतीय सेना में शामिल होने के दर्जनों विकल्प हैं. इसमें शामिल होकर युवा न सिर्फ गौरवशाली जीवन गुजार सकते हैं, साथ ही कई सुविधाओं का लाभ भी ले सकते हैं. सेना में नौकरी हासिल करने के कई भर्ती प्रक्रिया है. इनमें चयनित होने पर देश सेवा में योगदान का मौका मिल सकता है.
भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर बहाली प्रक्रिया चलायी जाती है. सेवानिवृत्त वायु सेना पदाधिकारी सह डिफेंस काउंसेलर बिनोद कुमार ने बताया कि सेना में सिपाही के तौर पर ट्रेड्समैन, नर्सिंग असिस्टेंट, टेक्निकल क्लर्क, स्टोर कीपर और जरनल ड्यूटी के लिए सेना भर्ती रैली होती है. विभिन्न राज्यों में चरणबद्ध प्रक्रिया चलती है. इसकी जानकारी joinindianarmy.nic.in पर समय-समय पर दी जाती है.
सिपाही पद के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं से आइटीआइ तक मांगी जाती है. अभ्यर्थी की उम्र 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सिपाही, हवलदार और नायब सूबेदार के तौर पर एक बार सेना में शामिल होने के बाद अभ्यर्थी विभिन्न चरणों की प्रोन्नति हासिल कर सूबेदार मेजर रैंक तक पहुंच सकते हैं. झारखंड से प्रत्येक वर्ष करीब तीन हजार अभ्यर्थी सेना में शामिल होते हैं. वहीं एनडीए परीक्षा के जरिये प्रत्येक वर्ष आठ से 10 विद्यार्थी अपनी जगह देश के विभिन्न नेशनल डिफेंस एकेडमी में बनाने में सफल होते हैं.
हवलदार और नायब सूबेदार के पद पर सीधी भर्ती होती है. हवलदार रैंक पर सर्वेयर ऑटो कार्टो (इंजीनियर) के पदों के लिए समय-समय पर भर्ती निकाली जाती है. इसके लिए अभ्यर्थियों का गणित और विज्ञान विषयों के साथ इंटरमीडिएट और बीए व बीएससी सफल होना जरूरी है. इस पद के लिए उम्र सीमा 20 से 25 वर्ष तय की गयी है. इसके अलावा हवलदार (शिक्षा) की भी भर्ती निकाली जाती है. अभ्यर्थी को ग्रुप एक्स का आवेदन करना होता है. वहीं शैक्षणिक योग्यता एमए, एमएससी, एमसीए, बीए, बीएससी, बीसीए के साथ बीएड होना जरूरी है. वहीं ग्रुप वाइ के लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी, बीए, बीसीए, बीएससी आइटी सफल अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra