6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द भरे जायेंगे कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के रिक्त पद, सीएम हेमंत सोरेन बोले- अब दूध उत्पादन में अग्रणी बनेगा झारखंड

Jharkhand News, रांची न्यूज : मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में झारखंड अग्रणी राज्य बन गया है. अब दूध और अंडा उत्पादन में भी झारखंड को अग्रणी बनाना है. इसके लिए टारगेट तय करना होगा, जिससे दूध उत्पादन में राज्य आत्मनिर्भर बन सके. पशुपालन के क्षेत्र पर भी ध्यान देने की जरूरत है. क्षेत्र की भौगोलिक संरचना और वहां के लोगों की रुचि के अनुरूप पशुपालन को बढ़ावा देना है. रिक्त पदों को भरने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है. ये बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों से कहीं. वे कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा कर रहे थे.

Jharkhand News, रांची न्यूज : मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में झारखंड अग्रणी राज्य बन गया है. अब दूध और अंडा उत्पादन में भी झारखंड को अग्रणी बनाना है. इसके लिए टारगेट तय करना होगा, जिससे दूध उत्पादन में राज्य आत्मनिर्भर बन सके. पशुपालन के क्षेत्र पर भी ध्यान देने की जरूरत है. क्षेत्र की भौगोलिक संरचना और वहां के लोगों की रुचि के अनुरूप पशुपालन को बढ़ावा देना है. रिक्त पदों को भरने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है. ये बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों से कहीं. वे कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने के लिए प्रखंड स्तर पर विशेष अभियान चलाएं. 15 जुलाई तक किसानों से आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित होना चाहिए. शिविर लगाकर आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी करें. अगर बैंक से सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा हो तो बैंक से विभाग स्पष्टीकरण मांगे. राज्य के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य लेकर सरकार कार्य कर रही है.

Also Read: Jharkhand Crime News : दिन दहाड़े हथियार की नोंक पर दिव्यांग व्यापारी से एक लाख की लूट, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

मुख्यमंत्री ने मत्स्य प्रभाग को निर्देश दिया कि बंद हो चुके खुले खनन परिसर में मत्स्य पालन को बढ़ावा दें. इससे लोगों की आर्थिक क्षमता में वृद्धि होगी. विभिन्न जलाशयों में केज कल्चर के माध्यम से हो रहे मत्स्य पालन में किसी तरह की लापरवाही विभाग ना बरते. किसी भी केज में मछली या मछली बीज की कमी नहीं होनी चाहिए. जब तक केज में अधिक संख्या में मत्स्य पालन नहीं होगा, तब तक इससे जुड़े लोगों को अधिक मुनाफा नहीं होगा. विभाग इस ओर ध्यान दे. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग हेचरी, बकरीपालन, मुर्गी पालन का मॉडल लेकर आए. राज्य में देश के प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहित करें ताकि यहां के किसान भी इस दिशा में बेहतर करने की ओर अग्रसर हो सकें.

Also Read: बिजली की आंख मिचौली से लोग त्रस्त, विधायक की पहल से भी नहीं मिली राहत, घंटों बिजली गुल रहने से जनजीवन प्रभावित

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि विभाग में रिक्त पदों को भरने का कार्य करना है. मानव संसाधन की कमी से जिला स्तर में लाभुकों को लाभान्वित करने में परेशानी हो रही है. जब तक रिक्त पदों को नहीं भरा जाता तब तक अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य लें. जिला स्तर पर वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में कार्यरत कर्मियों से कार्य लेने की दिशा में पहल करें. विभाग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कृषक पाठशाला योजना को गति दें. क्लस्टर के रूप में इसको विकसित करना है. कृषक पाठशाला किसानों को प्रशिक्षण देकर उनके क्षमता विकास का वाहक बनेगा. योजना को लागू करने की दिशा में विभाग तेजी से कार्य करे.

Also Read: झारखंड में मुर्गी शेड घोटाला, शेड बनाया भी नहीं और निकाल लिए पूरे पैसे, महिलाएं आक्रोशित

बैठक में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अब्बू बकर सिद्दीकी, निदेशक सहकारिता मृत्युंजय बर्णवाल, निदेशक कृषि निशा उरांव, निदेशक मत्स्य एच एन द्विवेदी व अन्य उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Unlock 5.0 News : झारखंड में Unlock 5 में भी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर है पाबंदी, मंदिर के पुजारियों व श्रद्धालुओं ने सरकार से की ये अपील

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें