गुमला के लिए शनिवार बना काल, दो छात्रों ने की आत्महत्या, एक युवक की हादसे में मौत
गुमला जिले के लिए शनिवार का दिन काल बन कर आया. जिले के विभिन्न जगहों पर लोगों की मौतें हुई. चैनपुर, बसिया व रायडीह में तीन अलग-अलग हादसों में 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गयी. चैनपुर में कॉलेज के छात्र व बसिया में स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
गुमला जिले के लिए शनिवार का दिन काल बन कर आया. जिले के विभिन्न जगहों पर लोगों की मौतें हुई. चैनपुर, बसिया व रायडीह में तीन अलग-अलग हादसों में 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गयी. चैनपुर में कॉलेज के छात्र व बसिया में स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि दोनों छात्रों की मौत का स्पष्ट कारण का पता नहीं चला है. वहीं रायडीह के सहारा एजेंट की सड़क हादसे में मौत हो गयी. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
चैनपुर : कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
चैनपुर प्रखंड के किरतो गांव निवासी देवगन एक्का के 16 वर्षीय पुत्र भीम एक्का ने शुक्रवार की देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर घर में कोई व्यक्ति नहीं था. मृतक के परिजन धान काटने खेत गये हुए थे. देर शाम उसके परिवार वाले लौटे तो देखें कि भीम एक्का फांसी में लटक रहा है. घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर शव को अपने कब्जे में लिया. देर शाम होने के कारण शनिवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिये गुमला सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक पीएइ कॉलेज का छात्र था.
बसिया : स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बसिया प्रखंड मुख्यालय के दिवानटोली निवासी बिंदिया कुमारी (14) ने अपने ही घर में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. बिंदिया कुमारी विवेकानंद विद्या मंदिर विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा थीं. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार परीक्षा चलने के कारण वह रोज देर तक पढ़ाई करती थीं. शुक्रवार को भी वह विद्यालय में परीक्षा देने के बाद अपने दोस्तों के साथ मिल जुलकर काफी देर तक बात की. घर जाने के बाद भी रोज की तरह पढ़ाई कर खाना खायी. इसके बाद अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो घर वालों ने आवाज लगायी. जिसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसा गया. जहां बिंदिया को फांसी पर लटका पाया. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
रायडीह : सहारा के एजेंट की सड़क हादसे में मौत
रायडीह थाना क्षेत्र के जरजट्टा गांव निवासी रमेश महतो (30) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक पेशे से सहारा इंडिया का एजेंट था. साथ ही विभिन्न नन बैकिंग कंपनियों में कार्यरत था. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रमेश महतो गत शुक्रवार को गुमला से अपने घर जरजट्टा लौटने के क्रम में सिलम बाइपास के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया. सदर अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला