संस्कृति, सभ्यता व परंपरा को बचायें : डीएसपी

सरहुल पूर्व संध्या महोत्सव का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2025 10:28 PM

घाघरा. प्रखंड की चुंदरी पंचायत के करंजटाड़ में सरहुल पूर्व संध्या महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पंचायत के कई गांवों के खोड़हा दल पारंपरिक वेशभूषा में सुशोभित होकर पहुंचे और नृत्य गीत प्रस्तुत किये. डीएसपी तेतरू उरांव ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता, परंपरा को बचा कर रखने की जरूरत है. प्रोफेसर अवधमनी पाठक ने कहा कि परंपरा व संस्कृति को मिल-जुल के आगे बढ़ाने की जरूरत है. हमें अपनी परंपरा सभ्यता को आगे बढ़ाने को लेकर कृत संकल्पित होना चाहिए. मुखिया विनिता कुमारी ने कहा कि प्राकृतिक पर्व सरहुल का पर्व आपस में मिल-जुल कर मनाने का पर्व है. प्राकृतिक की रक्षा के लिए कृत संकल्पित होने की जरूरत है. संचालन पूर्व मुखिया आदित्य भगत ने किया. सभी खोड़हा दलों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर थाना के एसआइ उपेंद्र पाठक, निशा झा, आशीष सोनी, अमित ठाकुर, मुकेश मनी पाठक, अजीत मनी पाठक, निलेश मनी पाठक, झरी उरांव, राम कुमार भगत, बसंत उरांव, महादेव गोप, राजेंद्र साहू, सुरेंद्र साहू, प्रधान उरांव, दिलीप उरांव, संजय ठाकुर, दिलबहार अंसारी, प्रकाश भगत, कैलाश महतो, बिरसाई उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है