Sawan 2021 : सावन पर कोरोना की मार, पहली सोमवारी को कहीं दिखे श्रद्धालु, तो कहीं पसरा सन्नाटा, देखें Pics
Sawan 2021 (रांची) : 26 जुलाई, 2021 यानी सावन महीने का पहला सोमवार. पूर्व में इस दिन शिवालयों में श्रद्धालुओं का रैला उमड़ता था. लेकिन, कोरोना वायरस संक्रमण ने इस पर ब्रेक लगा दी है. देवघर के बाबानगरी, दुमका के फौजदारीनाथ, रांची के पहाड़ी मंदिर समेत कई शिवालयों में आज सन्नाटा पसरा रहा है.
Sawan 2021 (रांची) : 26 जुलाई, 2021 यानी सावन महीने का पहला सोमवार. पूर्व में इस दिन शिवालयों में श्रद्धालुओं का रैला उमड़ता था. लेकिन, कोरोना वायरस संक्रमण ने इस पर ब्रेक लगा दी है. देवघर के बाबानगरी, दुमका के फौजदारीनाथ, रांची के पहाड़ी मंदिर समेत कई शिवालयों में आज सन्नाटा पसरा रहा है. वहीं, गुमला जिले के कुछ शिवालयों में श्रद्धालुओं को देखा गया, लेकिन उनकी संख्या भी सीमित थी.
कोरोना संक्रमण के कारण बाबा नगरी के प्रवेश द्वारा पर बैरिकेडिंग कर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी है. देवघर में प्रवेश करने के सभी इंट्री प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की गयी है. इसके बावजूद अगर कोई श्रद्धालु बाबा नगरी की ओर आते हैं, तो उन्हें समझा कर वापस भेज दिया जा रहा है.
श्रद्धालु पूरे सावन बाबा का ऑनलाइन दर्शन कर पायेंगे. जिला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया साइट पर इसकी व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालु सुबह में सरकारी पूजा, दोपहर में विश्राम पूजा और रात में शृंगार पूजा का ऑनलाइन दर्शन कर पायेंगे.
वहीं, दुमका के फौजदारीनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर मनाही है. श्रद्धालु दूर से ही फौजदारीनाथ के पंचशूल का दर्शन कर संतोष कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर के चारों ओर बैरिकेडिंग लगा कर प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. पहले बासुकिनाथ के नंदी चौक और मेला क्षेत्र में कांवरियों की भीड़ देखी जाती थी, लेकिन आज पूरा क्षेत्र वीरान पड़ा हुआ है.
दूसरी ओर, रांची के पहाड़ी मंदिर में पहली सोमवारी को वीरानी देखी गयी. मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है. हालांकि, रविवार की शाम को ही पहाड़ी मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए फूलों से सजाया गया था. लेकिन, सोमवार को पुजारी और कुछ मंदिर सदस्य को छोड़ किसी की उपस्थिति नहीं रही.
इसके अलावा गुमला के टांगीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखी गयी. वही, भरनो प्रखंड के कमलपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर, समसेरा के सत्यवानी आश्रम सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इसके अलावा घाघरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना किया. बसिया प्रखंड में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. पालकोट प्रखंड के शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. झारखंड के पड़ोसी राज्य ओड़िशा से आये शिवभक्तों ने पंपापुर स्थित भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया.
Posted By : Samir Ranjan.