भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पालकोट प्रखंड की 70 करोड़ की सड़क, दरार को मिट्टी डाल कर छुपा रहे हैं ठेकेदार

यहां तक कि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व पालकोट प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने भी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए मजबूत सड़क बनाने के लिए कहा था. परंतु ठेकेदार ने किसी की नहीं सुनी. नतीजा सड़क बनने के बाद कई जगह सड़क पर दरार पड़ गयी है. सड़क टूट गयी. उखड़ने भी लगी है. जहां सड़क उखड़ गयी है. वहां मिट्टी डाल दिया गया है. जिससे एक साल में ही सड़क बनने के बाद भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2021 12:45 PM

पालकोट : पालकोट प्रखंड के बिलिंगबीरा से लेकर सिमडेगा जिला के खूंटीटोली गांव में पथ निर्माण विभाग द्वारा 52 किमी पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. यह सड़क 70 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है. आजादी के 73 साल बाद इस क्षेत्र में सड़क बनने से लोग खुश हैं. परंतु ठेकेदार की लापरवाही व घटिया काम के कारण सड़क बनने के साथ उखड़ने लगी है. यह सड़क स्पाइका कंपनी बना रही है. कई बार ठेकेदार को सड़क मजबूत बनाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गयी.

यहां तक कि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व पालकोट प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने भी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए मजबूत सड़क बनाने के लिए कहा था. परंतु ठेकेदार ने किसी की नहीं सुनी. नतीजा सड़क बनने के बाद कई जगह सड़क पर दरार पड़ गयी है. सड़क टूट गयी. उखड़ने भी लगी है. जहां सड़क उखड़ गयी है. वहां मिट्टी डाल दिया गया है. जिससे एक साल में ही सड़क बनने के बाद भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है.

सड़क खराब होने के बाद विधायक भूषण बाड़ा ने इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है. विधायक ने सीएम से मुलाकात कर सड़क की गुणवत्ता की जानकारी दी है. साथ ही स्पाइका कंपनी को काली सूची में डालने व पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

इधर, संतोष गुप्ता ने कहा कि सीएम से मुलाकात करने व मीडिया में न्यूज देने की जानकारी जब स्पाइका कंपनी को हुई तो टूटी सड़क की मरम्मत कर खानापूर्ति की जा रही है. अभी भी ठेकेदार द्वारा घटिया काम कराया जा रहा है. इस संबंध में गुमला पीडब्ल्यूडी के इइ आर साह से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि उक्त सड़क सिमडेगा पीडब्ल्यूडी से बनायी जा रही है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version