कुटवां में दो अलग-अलग स्कूल भवन बनाने के नाम पर घोटाला, बिना निर्माण कराये ही निकाल ली गयी राशि

चैनपुर प्रखंड के कुटवां गांव में राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय है. यहां दो अलग-अलग स्कूल भवन बनाने की योजना थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2022 1:49 PM

चैनपुर प्रखंड के कुटवां गांव में राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय है. यहां दो अलग-अलग स्कूल भवन बनाने की योजना थी. परंतु स्कूल के एचएम, अध्यक्ष व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बिना स्कूल भवन पूरा बनाये पैसा की निकासी कर लिया. यहां लाखों रुपये का घोटाला हुआ है. अभी दोनों स्कूल भवन अधूरा है और बेकार पड़ा हुआ है.

जिस कारण छात्रों को यहां पढ़ाई करने में परेशानी होती है. गांव के लोगों ने कई बार स्कूल भवन पूरा बनाने की मांग की. परंतु स्कूल के एचएम व अध्यक्ष ग्रामीणों की बात नहीं सुनते. एक स्कूल भवन में दरवाजा व खिड़की नहीं है. न ही सीमेंट से प्लास्टर किया गया है. जमीन भी पक्का नहीं किया गया है, जिससे यह भवन वर्षों से अधूरा है और भवन के अंदर कूड़ा कचरा जमा हो गया है.

वहीं पुराने अधूरा भवन के ठीक सामने तीन साल पहले एक अन्य नया भवन बनाने का काम शुरू किया गया. परंतु इस भवन को भी अधूरा छोड़ दिया गया. यहां तो छत की ढलाई तक नहीं की गयी है. ग्रामीणों के काफी विरोध के बाद एलबेस्टस का छत लगाया गया है. परंतु बरसात व गर्मी के दिनों में परेशानी होती है. ठंड के दिनों में भी पूरे स्कूल में हवा घुसता है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के सहायक अभियंता मो शमशाद ने कहा कि स्कूल भवन अधूरा है. पैसा निकासी कर ली गयी है. चैनपुर प्रखंड के इंजीनियर से जांच कराकर रिपोर्ट मांगा जायेगा. ऐसे भवन अधूरा रहने पर स्कूल के एचएम को पूरा करने के लिए कहा गया था. पैसा लेने के बाद भी क्यों पूरा नहीं हुआ. इसकी जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version