पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं की हुई चर्चा
प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख पारसनाथ उरांव की अध्यक्षता में हुई
19 गुम 17 में बैठक करते प्रमुख भरनो. प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख पारसनाथ उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत समिति सचिव सह बीडीओ अरुण कुमार सिंह द्वारा विभागवार योजनाओं की चर्चा की गयी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लैंपस के माध्यम से सरकारी दर 2400 रुपये प्रति किलो के हिसाब से रजिस्टर्ड किसानों का धान खरीदा जा रहा है. बैठक में कहा गया कि अविलंब किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराया जाये. प्रभारी कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना चल रहा है. जिसमें 3000 से 25000 तक लाभ ले सकते हैं. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना भी चल रहा है. जिसमें 50 हजार से 15 लाख तक ऋण दिया जा रहा है. जिसमें 40 प्रतिशत छूट है. पशुपालन पदाधिकारी ने बतलाया कि वर्तमान में सभी गांव में पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है. पशु विकास योजना के तहत पशुओं का वितरण किया जा रहा है. बाल विकास परियोजना के तहत सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना 2957 का लक्ष्य के विरुध 2504 प्राप्त कर लिया गया है. प्रधानमंत्री मातृ योजना के तहत 1099 लक्ष्य के विरुद्ध 922 प्राप्त कर लिया गया है. मौके पर उपप्रमुख बबीता तिर्की, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम कृष्ण ओहदार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अमरेश नारायण सिन्हा, करंज थाना प्रभारी आशीष केसरी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी देवमणि साहू, जहांगीर आलम सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है