24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाई में गिरने से बची स्कूल बस, बड़ा हादसा टला

खाई में गिरने से बची स्कूल बस, बड़ा हादसा टला

घाघरा.

घाघरा प्रखंड के रुकी घाटी की गहरी खाई में स्कूल बस गिरने से बच गयी और एक बड़ा हादसा टल गया. हिंडालको कंपनी ने खनन क्षेत्र से विद्यालय तक बच्चों के लाने ले जाने के लिए स्कूल बस चलवायी जा रही है. यह बस रुकी घाटी में दुर्घटना होने से बच गयी. बस में स्कूली बच्चे बैठे हुए थे. जर्जर सड़क होने के कारण घटना घटते घटते बची. गाड़ी सड़क से नीचे उतर गयी थी. चालक ने अपनी सूझबूझ से बस पर नियंत्रण पाया, नहीं तो बस सीधी गहरी खाई में जा गिरती. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सभी बच्चे बस पर सवार होकर बिमरला से घाघरा विभिन्न स्कूलों में पढ़ने बस से जा रहे थे. इस बीच रुकी घाटी के समीप जर्जर सड़क होने के कारण बस सड़क से नीचे जा उतरी. हालांकि किसी को कोई चोट नहीं लगी. अगर पीछे पेड़ नहीं होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार बिमरला जाने वाले मार्ग पर रुकी घाटी की सड़क को बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक, मंत्री, सांसद, उपायुक्त सभी को आवेदन दिया गया. कुछ दिन पूर्व उपायुक्त ने आश्वासन दिया था कि सड़क का निर्माण जल्द होगा. परंतु सड़क कब बनेगी. यह अभी भी सवाल बना हुआ है.

बीमारी से परेशान व्यक्ति ने दी जान

कामडारा.

हटिया-राउरकेला रेलखंड पर पकरा रेलवे क्रॉसिंग में ट्रेन से कट कर सरिता गांव निवासी राजेंद्र राम (54) की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते कामडारा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सोमवार की सुबह सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. कामडारा पुलिस ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. मानसिक बीमारी के कारण उसने अपनी जान दी है. बताया जा रहा है कि कई बार उसका इलाज कराया गया, परंतु स्थिति में सुधार नहीं हुआ. अपनी बीमारी से राजेंद्र राम भी परेशान था. उसके पास इलाज के लिए पैसा नहीं था. इस कारण उसने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी.

यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार, जेल

जारी.

प्यार का इजहार कर और शादी का झांसा देकर लगातार साढ़े आठ सालों तक यौन शोषण करने वाला जारी प्रखंड निवासी संदीप खलखो को जारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के समय पीड़िता नाबालिग थी. उस समय आरोपी ने उसे शादी का झूठा वादा कर कई साल अपने घर में रखा. इस दौरान उससे शारीरिक संबंध बनाया व प्रताड़ित करता रहा. इधर, आठ दिसंबर 2024 को पीड़िता ने संदीप खलखो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद जारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2015 में युवती की मुलाकात संदीप खलखो से हुई थी. इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गये. इस बीच संदीप अचानक पीड़िता के घर आ गया और प्यार का इजहार कर उससे शारीरिक संबंध बनाने लगा. जब पीड़िता ने मना किया, तो उसे शादी का वादा कर जबरन शारीरिक संबंध बनाया. घटना के बाद जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो संदीप ने 22 मई 2016 को उसे बिना शादी किये अपने घर ले आया, जहां युवती उसके साथ रहने लगी. वह लगातार शारीरिक संबंध के कारण गर्भवती हो गयी. इसकी जानकारी संदीप खलखो को होने पर दवा खिला कर गर्भपात करा दिया. जब पुन: युवती ने शादी की बात की, तो उसके साथ मारपीट करने लगा. इधर युवती जब संदीप खलखो के घर लगातार साढ़े आठ साल तक रही. इस बीच संदीप खलखो के पिता ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद गांव में पंचायती होने के बाद युवती को पुन: संदीप अपने घर लाया, जहां उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से गला दबाया. इसके बाद युवती किसी प्रकार वहां से भाग कर अपनी जान बचायी और थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.

बाइक से गिर कर युवक की मौत, दो गंभीर

डुमरी.

महुआडांड़ थाना के संत जेवियर्स कॉलेज के पास सड़क हादसे में टांगीनाथ डुमरी निवासी विवेक भगत की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक राजडंडा की ओर जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में विवेक भगत की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि डीपाटोली निवासी अनिकेत उरांव व कुणाल बड़ाइक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को महुआडांड़ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर रवि भगत द्वारा प्राथमिक इलाज कर दोनों को बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर कर दिया. बताया जाता है कि तीनों नशे की हालत में थे और किसी ने हेलमेट नहीं पहना था.

पांच अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

गुमला.

सदर थाना गुमला की पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार भी बरामद होने की सूचना है. अभी पांचों को थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. हालांकि, गुमला पुलिस इस मामले में अनुसंधान करने व छापामारी करने की बात कह रही है, जिससे पूरे मामले का खुलासा हो सके. बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में शहर में मारपीट की घटनाएं घटी थी. यह मामला गुमला पुलिस तक पहुंचा है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को धर दबोचा तो पता चला कि वे लोग अपराधी हैं. हालांकि पूछताछ के बाद स्पष्ट होगा कि इसमें कितने लोग अपराधी हैं.

प्रधान जिला जज ने मंडल कारा का किया निरीक्षण

गुमला.

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष ध्रुवचंद्र मिश्र ने मंडल कारा गुमला का निरीक्षण कर बंदियों का हाल-चाल जाना. उन्होंने प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया तथा जेल के पीएलवी से मुलाकात की और जेल सुपरीटेंडेंट से वस्तुस्थिति की जानकारी ली. इसके बाद जिला जज ने संत इग्नासियुस उवि गुमला में लीगल लिटरेसी क्लास लिया, जिसमें बच्चों को कानूनी संबंधी जानकारी दी गयी. मौके पर एडीजे प्रथम, अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव रामकुमार लाल गुप्ता, रजिस्ट्रार, एलएडीसी डीएन ओहदार, जितेंद्र सिंह, बुंदेश्वर गोप, इंदू पांडे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें