घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव के साथ रांची-गुमला मार्ग को किया जाम
भरनो
. भरनो प्रखंड अंतर्गत एनएच-23 कुसुमबाहा बाजार के पास गुमला से रांची जा रही स्कॉर्पियो ने पैदल रोड पार कर रहे कुसुमबाहा गांव निवासी गोवर्धन उरांव (45) को कुचल कर फरार हो गया. इसमें घटनास्थल पर ही गोवर्धन की मौत हो गयी. स्कॉर्पियो के भागने के क्रम में नंबर प्लेट टूट कर गिर गया, जिसका नंबर (जेएच-10बीजी-3750) है. स्कॉर्पियो बिहार के जमुई निवासी गोपाल मंगल के नाम पर है. घटना की सूचना मिलते बेड़ो पुलिस ने स्कॉर्पियो को बेड़ो के पास पकड़ लिया. इधर घटना के विरोध में दोपहर तीन बजे से स्थानीय ग्रामीणों ने शव के साथ रांची-गुमला मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर थानेदार कंचन प्रजापति दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने मृतक के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिये और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद थानेदार, कांग्रेस अध्यक्ष आशीष नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष अजहर अली, मीडिया प्रभारी सुनील रवि, मंजू देवी के प्रयास के शाम चार बजे सड़क जाम खोल दिया गया. जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है