22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के करीब 26 हजार स्टूडेंट्स के स्कॉलरशिप राशि भुगतान का पेंच फंसा, 5 करोड़ रुपया होगा सरेंडर, जानें क्या है कारण

Jharkhand News, Gumla news, गुमला न्यूज : गुमला जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले (वर्ग 1 से 10) 61,062 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप राशि का भुगतान करना था. इसके लिए सभी छात्रों का बैंक खाता को आधार नंबर से लिंक कराना था, लेकिन बैंकों ने छात्रों के खाता को आधार नंबर से लिंक करने में रूचि नहीं दिखायी. 61,062 में से मात्र 35,548 स्टूडेंट्स के खाता को आधार नंबर से लिंक किया गया. जिन स्टूडेंट्स का खाता आधार से लिंक हो गया उन सभी 35,548 स्टूडेंट्स के बीच स्कॉलरशिप का भुगतान कर दिया गया. लेकिन, 25,541 स्टूडेंट्स के खाता को आधार से लिंक नहीं किया गया. जिस कारण इन स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप का भुगतान नहीं किया जा सका और कल्याण विभाग इन स्टूडेंट्स के स्कॉलरशिप राशि को सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

Jharkhand News, Gumla news, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : गुमला में स्कॉलरशिप का 5 करोड़ रुपये से अधिक राशि सरेंडर होगा. कल्याण विभाग, गुमला द्वारा राशि सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 25,514 स्टूडेंट्स के आधार कार्ड का बैंक खाता से लिंक नहीं किया है. जिस कारण इन छात्रों को वित्तीय वर्ष 2020-21 की स्कॉलरशिप नहीं मिली. अब स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को और एक साल इंतजार करने पड़ेगा. कल्याण विभाग दोबारा सरकार से स्कॉलरशिप राशि की मांग करेगी. आवंटन प्राप्त होने के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 में 25,541 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलेगी.

गुमला जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले (वर्ग 1 से 10) 61,062 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप राशि का भुगतान करना था. इसके लिए सभी छात्रों का बैंक खाता को आधार नंबर से लिंक कराना था, लेकिन बैंकों ने छात्रों के खाता को आधार नंबर से लिंक करने में रूचि नहीं दिखायी. 61,062 में से मात्र 35,548 स्टूडेंट्स के खाता को आधार नंबर से लिंक किया गया. जिन स्टूडेंट्स का खाता आधार से लिंक हो गया उन सभी 35,548 स्टूडेंट्स के बीच स्कॉलरशिप का भुगतान कर दिया गया. लेकिन, 25,541 स्टूडेंट्स के खाता को आधार से लिंक नहीं किया गया. जिस कारण इन स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप का भुगतान नहीं किया जा सका और कल्याण विभाग इन स्टूडेंट्स के स्कॉलरशिप राशि को सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

इस कारण सरेंडर होगी राशि

गुमला जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले (वर्ग 1 से 10) 61,062 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप राशि का भुगतान करना था. इसके लिए सभी छात्रों का बैंक खाता को आधार नंबर से लिंक कराना था, लेकिन बैंकों ने छात्रों के खाता को आधार नंबर से लिंक करने में रूचि नहीं दिखायी. 61,062 में से मात्र 35,548 स्टूडेंट्स के खाता को आधार नंबर से लिंक किया गया. जिन स्टूडेंट्स का खाता आधार से लिंक हो गया उन सभी 35,548 स्टूडेंट्स के बीच स्कॉलरशिप का भुगतान कर दिया गया. लेकिन, 25,541 स्टूडेंट्स के खाता को आधार से लिंक नहीं किया गया. जिस कारण इन स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप का भुगतान नहीं किया जा सका और कल्याण विभाग इन स्टूडेंट्स के स्कॉलरशिप राशि को सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

Also Read: गुमला के जारी प्रखंड में नहीं है हॉस्पिटल, मरीजों को इलाज के लिए जाना पड़ता है छत्तीसगढ़
…तो राशि सरेंडर नहीं करना पड़ता

कल्याण विभाग, गुमला से मिली जानकारी के अनुसार अगर बैंककर्मी स्टूडेंट्स के खाता को आधार से लिंक करने में तेजी लाते तो 25,541 स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप राशि सरेंडर करना नहीं पड़ता. इसलिए कल्याण विभाग द्वारा सभी बैंकों को एक पत्र जारी किया जायेगा कि जितने भी छात्रों ने बैंक में खाता खुलवाया है. उन छात्रों के खाता को आधार से लिंक करें. इसके लिए जरूरत पड़े, तो प्रखंडवार BRC में कैंप लगाया जाये जिससे स्टूडेंट्स को अपने खाता नंबर को आधार नंबर से लिंक कराने में परेशानी न हो और समय पर स्कॉलरशिप मिल सके.

स्टूडेंट्स के खाते में डेढ़ करोड़ रुपये डालने की तैयारी

कल्याण विभाग, गुमला को स्कॉलरशिप मद में 11,65,27,500 रुपये प्राप्त हुआ था. जिसमें 4,79,97,750 रुपये की निकासी हो गयी है. विभाग के पास अभी भी 6,85,29,750 रुपये है. जिसमें विभाग द्वारा 31 मार्च से पहले तक आधार लिंक करा चुके स्टूडेंट्स के खाता में करीब डेढ़ करोड़ रुपये डालने की तैयारी चल रही है. बाकी बचे 5 करोड़ रुपये विभाग द्वारा सरकार को सरेंडर कर दिया जायेगा.

इन स्टूडेंट्स को अबतक मिली स्कॉलरशिप

वर्ग : स्टूडेंट्स संख्या

एससी : 1476

एसटी : 26,290

ओबीसी : 7782

टोटल : 35,548

Also Read: Jharkhand Naxal News : माओवादियों के करतूतों का दंश आज भी झेल रहा गुमला का ये दो परिवार, प्रशासन और सरकार दोनों कर रहे नजर अंदाज, जानें पूरा मामला
स्टूडेंट्स के खाते का आधार लिंक नहीं होने से हुई परेशानी : अजय मिंज

इस संबंध में DWO, गुमला के अजय जेराल्ड मिंज ने कहा कि कल्याण विभाग, गुमला को वर्ग एक से 10वीं तक में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने के लिए 11,65,27,500 रुपये मिले थे. जिसमें 35,548 स्टूडेंट्स के खाता में 4,79,97,750 रुपये डाल दिया गया है. कई स्टूडेंट्स का खाता को आधार से लिंक नहीं किया गया है. जिस कारण स्कॉलरशिप भुगतान में दिक्कत आ रही है.

सभी बैंक के शाखा प्रबंधन को निर्देश : जोन हांसदा

वहीं, गुमला LDM जोन हांसदा ने कहा कि बैंक में स्टूडेंट्स का खाता खोला गया है. जिस बैंक द्वारा स्टूडेंट्स के खाता को आधार से लिंक करने में रूचि नहीं दिखाया जा रहा है. इसकी जांच करायी जायेगी. सभी बैंक के शाखा प्रबंधक को स्टूडेंट्स के खाता को आधार से लिंक करने का निर्देश दिया गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें