9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

द लीजेंड कप सीजन- टू नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता आज से

शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम- टू में खेले जायेंगे सभी मैच, मैच लाइव व स्क्रीन पर भी दिखाया जायेगा

गुमला. द लीजेंड कप सीजन- टू नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन आठ मार्च को शाम सात बजे होगा. मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत, डीसी कर्ण सत्यार्थी, एसपी शंभु कुमार सिंह, एसडीओ राजीव नीरज व जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार होंगे. पांच दिनों तक रात में चलने वाली इस प्रतियोगिता में पांच जिले की 24 टीमें भाग ले रही हैं. सभी मैच शाम छह बजे से रात 11 बजे तक चलेगा. सभी मैचों का प्रसारण यू-टयूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. साथ ही स्टेडियम में बड़ा स्क्रीन लगेगा, जिसमें मैच देखा जा सकता है. मैच के संयोजक रोहित उरांव विक्की ने बताया कि स्टेडियम के गैलेरी में 10 हजार से अधिक दर्शकों की बैठने की व्यवस्था है. दर्शक पूरब व पश्चिम दिशा के गेट से ग्राउंड में प्रवेश कर सकते हैं. सभी मैच गुमला शहर के शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम- टू में होंगे. प्रतियोगिता का आयोजन मॉर्निंग क्रिकेट क्लब गुमला द्वारा किया जा रहा है. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए गुमला के 50 युवाओं की टीम लगी हैं. प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा व विधि व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेगा. मैच के आयोजन का मुख्य मकसद गुमला में बढ़ते नशापान को कम करना व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए युवाओं को जागरूक करना है. साथ ही गुमला में बढ़ रहे साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करना है. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए गुमला के 15 स्पॉन्सर की मदद मिल रही हैं. उन्होंने कहा है कि यह प्रतियोगिता गुमला में खेल के माहौल भी बनाने के लिए किया जा रहा है, ताकि युवाओं में खेल के प्रति रूचि बढ़े और व बुरी आदतों से दूर रहें. मौके पर किशोर जायसवाल, दीपक गुप्ता, केतन कुमार, अंकित उरांव, अखिलेश कुमार, अंकित विश्वकर्मा, विजय नायक, ज्ञान प्रकाश, विनीत, पुनीत सोनी, सुभाष, रूपेश कुमार भगत, एकलव्य उरांव, पंकज साहू, राहुल कुमार, श्रीकांत शुक्ला, कुणाल कुमार, आनंद कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

खेल पदाधिकारी ने किया ट्रॉफी का अनावरण

गुमला जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, समाजसेवी मनोज गुप्ता, भोला चौधरी, रोहित उरांव, दीपक वर्मा, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को स्टेडियम में प्रतियोगिता के ट्रॉफी का अनावरण किये. मनोज कुमार ने कहा कि गुमला के खेल के माहौल को बनाने के लिए जिस प्रकार क्रिकेट मैच हो रहा है. यह अपने आप में ऐतिहासिक कदम है. निश्चित रूप से गुमला में नशापान के खिलाफ इस प्रकार की मुहिम का लाभ मिलेगा. सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम के प्रति भी लोग जागरूक होंगे. मनोज गुप्ता ने कहा है कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी खिलाड़ी बीते एक माह से मेहनत कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel