Jharkhand news: नये साल को लेकर पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में स्थित पिकनिक स्पॉट में पुलिस की सुरक्षा रहेगी. एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने सभी थाना प्रभारियों को पिकनिक स्पॉटों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दिशा-निर्देश दिया है. पिकनिक मनाने के दौरान अगर कोई किसी प्रकार की मुसीबत में फंसता है, तो ऐसे लोग पुलिस से मदद ले सकते हैं. इसके लिए गुमला के एसपी ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी किया है. जिससे मुसीबत होने पर तुरंत पुलिस के नंबर पर कॉल कर मदद मांगी जा सके. साथ ही गुमला पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि ऊंचे पहाड़, घने जंगल, डैम और गहरे पानी से पर्यटक दूर रहे. अगर इस दौरान कोई कहीं फंस जाता है. घने जंगल में जाने पर दौरान पुलिस के नंबर पर कॉल करें.
एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने पिकनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के निमित किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थानेदार के नाम व नंबर की सूची जारी की है.
नाम : पद : मोबाइल नंबर
डॉ एहतेशाम वकारीब : एसपी : 9231706376
बैजू उरांव : पुलिस निरीक्षक, नियंत्रण कक्ष : 9431958525, 9798148089, 9262998754
प्राण रंजन कुमार : पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय : 9471182113, 9430364704
मनीष चंद्र लाल : एसडीपीओ : गुमला 9431706202, 8789559911
विकास आनंद लागुरी : एसडीपीओ बसिया : 9471182118
सिरील मरांडी : एसडीपीओ चैनपुर : 9431103773, 7903531823, 8084748485
श्यामानंद मंडल : इंस्पेक्टर गुमला अंचल : 9431706003, 9431955055, 8877444400
विनोद कुमार : इंस्पेक्टर बसिया : 9431706205, 8294976375, 93043382300
अनूप बीपी केरकेट्टा : इंस्पेक्टर चैनपुर अंचल : 8757762863, 8987807105
मनोज कुमार : इंस्पेक्टर सह थानेदार गुमला : 9431706206, 9973519070
गुमला के एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने गुरुवार को कामडारा और कुरकुरा थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कामडारा व कुरकुरा थानेदार को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. इस दौरान दागी संचिका, अनुसंधान पंजी, आर्म्स एक्ट पंजी, थाना सिरिस्ता, उग्रवाद निर्देशिका, सीडी पार्ट जेनरल तथा थाना से संबंधित सभी तरह के अभिलेख व रजिस्टर की जांच की. निरीक्षण में सभी पंजी का संधारण सही पाया. इसके अलावा क्षेत्र में उग्रवाद व अपराध पर लगातार नियंत्रण करने का निर्देश दिया. वहीं, PLFI की हर गतिविधि की जानकारी लेते हुए टीम बनाकर अभियान चलाने के लिए कहा. उग्रवादियों को संरक्षण देने वाले समर्थकों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने कहा कि नववर्ष के दिन पिकनिक स्थल में शरारती तत्वों और नशाबाज लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए नकेल कसने के लिए गुमला जिला की पुलिस अलर्ट है. पिकनिक स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के उपरांत एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कम्प्यूटर कक्ष, सिरिस्ता कक्ष, हाजत समेत सभी कक्ष का निरीक्षण किया. इससे पहले एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एसपी ने थाना के जवानों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, कामडारा थानेदार कौशलेंद्र कुमार, छोटू उरांव, चंचल शेखर सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट : जगरनाथ, गुमला.