जूनियर हॉकी टीम के राष्ट्रीय कैंप के लिए गुमला-सिमडेगा के 5 खिलाड़ियों का चयन, बेंगलुरु में सीखेंगे गुर
jharkhand news: जूनियर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के राष्ट्रीय कैंप के लिए गुमला और सिमडेगा के 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. पांचों खिलाड़ी बेंगलुरु में 14 फरवरी से 31 मार्च, 2022 तक 60 अन्य हॉकी खिलाड़ियों के संग हॉकी के गुर सीखेंगे.
Jharkhand news: गुमला और सिमडेगा जिला के 5 हॉकी खिलाड़ियों का चयन जूनियर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के राष्ट्रीय कैंप के लिए हुआ है. जिसमें हॉकी खिलाड़ी असीम तिर्की, डेनिस केरकेट्टा, बिरसा ओड़िया, अलबर्ट डुंगडुंग व प्रीतम टोप्पो है. ये पांचों खिलाड़ी बेंगलुरु में अन्य खिलाड़ियों के साथ हॉकी के गुर सीखेंगे.
राष्ट्रीय कैंप के लिए कुल 65 खिलाड़ियों का हुआ चयन
बता दें कि बेंगलुरु में हॉकी इंडिया द्वारा 14 फरवरी से 31 मार्च, 2022 तक जूनियर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के चयन के लिए राष्ट्रीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय कैंप के लिए पूरे भारतवर्ष से 65 खिलाड़ियों की सूची जारी की गयी है. जिसमें 5 खिलाड़ी गुमला व सिमडेगा के हैं.
संसाधन का अभाव, बावजूद हॉकी के प्रति जज्बा बरकरार
पांचों खिलाड़ी गुमला के संत इग्नासियुस हाईस्कूल में शिक्षा अर्जन के दौरान हॉकी खेल का अभ्यास कर रहे थे. हालांकि, अभ्यास के लिए उन खिलाड़ियों के पास संसाधन का अभाव था. इसके बावजूद खिलाड़ियों में हॉकी खेल के प्रति जज्बे ने आज उन लोगों को हॉकी राष्ट्रीय टीम के कैंप तक पहुंचा दिया है. संत इग्नासियुस हाईस्कूल मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को बधाई दिया है. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना किया है.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड की आदिवासी बिटिया स्मिता भावना को मिस ग्लैम फेस इंडिया का ताज, ऐसे जीता खिताब
प्राचार्य फादर मनोहर खोया ने कहा
स्कूल के प्राचार्य फादर मनोहर खोया ने कहा कि हॉकी राष्ट्रीय टीम के कैंप के लिए चयनित गुमला के पांचों हॉकी खिलाड़ी पूर्व में गुमला सेंटर में थे. जहां असीम, बिरसा और डेनिस अक्टूबर 2019 से रांची सेंटर में चले गये तथा प्रीतम टोप्पो 2017 में आर्मी बॉयज दानापुर एवं अलबर्ट डुंगडुंग 2017 में रांची साई सेंटर में चला गया. वर्तमान में इन पांचों खिलाड़ियों के अलावा विमल लकड़ा जैसे बहु प्रतिभाशाली अंतर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले संत इग्नासियुस, गुमला सेंटर में 2019 से पहले कोई प्रशिक्षक नहीं था और ना ही एस्टोटर्फ हॉकी स्टेडियम की सुविधा ही थी. उस वक्त 2014 के आसपास गुमला के विद्यालय प्रबंधन के द्वारा अपने स्तर से पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी हॉकी खिलाड़ी सह भूतपूर्व सैनिक नवीन लकड़ा को खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षक रखा और सिमडेगा जिला के सुदूरवर्ती गांव में जा जाकर गुमला सेंटर के लिए ट्रायल लेकर खिलाड़ियों को चयनित किया और लगातार बढ़िया प्रशिक्षण दिलाने का काम किया.
गुमला में हॉकी के स्थायी कोच नहीं
स्कूल के प्राचार्य फादर मनोहर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अन्य सेंटर में प्रशिक्षक दिये गये. लेकिन, गुमला में कोई स्थायी प्रशिक्षक नहीं दिया गया. इसके बावजूद हमलोग मेहनत करते रहे और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम करते रहे. जिसका परिणाम यहां से निकले खिलाड़ी आज झारखंड के इतिहास में पहली बार पांच खिलाड़ी एक साथ इंडिया कैप में आ रहे हैं. इन खिलाड़ियों के साथ इनके आरंभिक कोच नवीन लकड़ा भी बधाई के पात्र हैं.
रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.