गुमला में सेल्फ लॉकडाउन, नहीं खुली दुकानें
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गुमला के लोगों ने खुद पहल की है. गुमला शहर में शनिवार से सेल्फ लॉकडाउन शुरू हो गया है. यह सेल्फ लॉकडाउन 31 जुलाई तक है. पहले ही दिन लॉकडाउन अभूतपूर्व देखा गया. शहर की सभी छोटी-बड़ी दुकानें बंद रही. होटल व कपड़ा की दुकानें भी नहीं खुली.
सावधानी : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने खुद की पहल
गुमला : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गुमला के लोगों ने खुद पहल की है. गुमला शहर में शनिवार से सेल्फ लॉकडाउन शुरू हो गया है. यह सेल्फ लॉकडाउन 31 जुलाई तक है. पहले ही दिन लॉकडाउन अभूतपूर्व देखा गया. शहर की सभी छोटी-बड़ी दुकानें बंद रही. होटल व कपड़ा की दुकानें भी नहीं खुली.
टेंपो का परिचालन ठप रहा. यहां तक कि शहर के साप्ताहिक बाजार में भी गिने-चुने किसान ही सब्जी लेकर पहुंचे. बाजार में जितनी भी दुकानें लगी थी, सभी दुकानदारों ने स्वत: सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दुकानें लगायी. चेंबर ऑफ काॅमर्स के पदाधिकारियों ने बाजार टांड़ का अवलोकन कर सोशल डिस्टैंसिंग का जायजा लिया.
शहर की सभी सब्जी दुकानें परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम-टू में शिफ्ट हो गयी है. नगर परिषद गुमला के अधिकारियों ने स्टेडियम में सभी सब्जी दुकानदारों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए दुकान लगाने के लिए कहा है. ज्ञात हो कि गुमला चेंबर ऑफ काॅमर्स, गुमला विधायक भूषण तिर्की, भाजपा जिला व युवा कमेटी सहित कई संगठनों ने गुमला शहर में लॉकडाउन की घोषणा की है, जिसका पहले ही दिन असर देखा गया.