गुमला शहर में दूसरे दिन भी सेल्फ लॉकडाउन
गुमला शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के सेल्फ लॉकडाउन के निर्णय का गुमला के सभी व्यपारियों ने दूसरे दिन रविवार को भी समर्थन किया. सभी लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर बंद को सफल बनाया. चेंबर अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने कहा कि गुमला के व्यवसायी और नागरिकों के जीवन की रक्षा करने के उद्देश्य से सेल्फ लॉकडाउन किया गया है. लोगों ने जिस प्रकार लॉकडाउन को सफल बनाया है.
-
व्यापारी व आम लोग कोरोना को हराने के लिए एकजुट हुए
-
31 जुलाई तक इसी तरह का समर्थन देने की अपील की
गुमला : गुमला शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के सेल्फ लॉकडाउन के निर्णय का गुमला के सभी व्यपारियों ने दूसरे दिन रविवार को भी समर्थन किया. सभी लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर बंद को सफल बनाया. चेंबर अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने कहा कि गुमला के व्यवसायी और नागरिकों के जीवन की रक्षा करने के उद्देश्य से सेल्फ लॉकडाउन किया गया है. लोगों ने जिस प्रकार लॉकडाउन को सफल बनाया है.
निश्चित रूप से हम कोरोना संक्रमण से एकजुट होकर लड़ रहे हैं. इसमें गुमला की जीत होगी और कोरोना को हम सभी मिलकर हरायेंगे. चेंबर के उपाध्यक्ष निर्मल कुमार ने कहा कि खुद और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सेल्फ सुरक्षा कवच को लेकर सेल्फ लॉकडाउन का पालन करे. जिससे गुमला जिला कोरोना वायरस का चेन तोड़ सके. उन्होंने 31 जुलाई तक इसी तरह का समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम लोग जितना एक-दूसरे से अलग रहेंगे. कोरोना संक्रमण का खतरा उतना ही कम रहेगा. इधर, दूसरे दिन भी शहर की सभी दुकानें बंद रही.
सड़कें सुनसान रही. सब्जी मार्केट को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में लगाया गया. हालांकि जरूरत की दुकानें मेडिकल, खाद बीज, दूध की दुकानें खुली हुई थी.