14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: सेल्फी ग्रीन जोन का विरोध क्यों कर रहे हैं फुटपाथ दुकानदार, प्रशासन पर लगाये ये आरोप

Jharkhand News: गुमला शहर के फुटपाथ दुकानदारों ने सेल्फी ग्रीन जोन का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि हटाने से पहले उन्हें उचित व्यवस्था दी जाये.

Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले में फुटपाथ दुकानदार सेल्फी ग्रीन जोन (Selfie Green Zone) का विरोध कर रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए कहा कि सेल्फी ग्रीन जोन से उनके कमाने-खाने का जरिया छीन जायेगा. उनकी हालत खस्ती हो जायेगी. यही उनकी रोजी-रोटी का जरिया है. उनका आरोप है कि प्रशासन उन्हें दुकान लगाने से रोक रहा है. पहले उनकी दुकान की व्यवस्था की जाये. इसके बाद भी उनकी दुकान हटायी जाये.

झारखंड के गुमला शहर के फुटपाथ दुकानदारों ने सेल्फी ग्रीन जोन (Selfie Green Zone news) का विरोध किया है. इस संबंध में सब्जी बिक्रेता मुनी देवी ने कहा कि 40 वर्षों से वे यहां सब्जी बेच रही हैं. न तो चोरी कर रही हैं और न ही कोई गलत काम कर रही हैं. बेटी की शादी करनी है. सब्जी बेचकर उसकी शादी की तैयारी कर रही हैं. यदि प्रशासन यहां सब्जी बेचने से मना करता है तो वे क्या काम करेंगी ? माया कुजूर ने बताया कि 20 हजार रुपये लोन लेकर सब्जी बेच रही हैं. लोन का पैसा चुकाना है. सब्जी बेचकर ही बच्चों को पढ़ा-लिखा रही हैं. यदि प्रशासन यहां से दुकान हटा देता है तो लोन का पैसा कहां से चुकायेंगे ? बच्चों को पढ़ायेंगे कैसे ? प्रशासन पहले उन्हें रोजगार दे. इसके बाद उन्हें यहां से हटाये.

Also Read: आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बुजुर्ग ने ली थी कोरोना वैक्सीन, तबीयत बिगड़ने से हुई मौत

मंती देवी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से टंगरा में वेंडिंग जोन बनाया गया है, परंतु वह वेंडिंग जोन के रूप में सूअर कुंबा है. वेंडिंग जोन में छोटी-छोटी दुकान है. छत्त भी काफी ऊंचा है. वहां धूप और पानी से बचाव नहीं होता है. प्रशासन हमारे लिए पहले उचित व्यवस्था करे. इसके बाद उन्हें यहां से हटाये. कमला देवी ने बताया कि वह पूर्व में दारू-हड़िया बेचती थीं. प्रशासन द्वारा दारू-हड़िया की बिक्री पर रोक लगाने के बाद अब पिछले कई सालों से यहां सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं. परंतु प्रशासन को इससे भी ऐतराज है. पहले दारू-हड़िया बेचने से मना कर दिया और अब सब्जी दुकान लगाने से मना कर रहा है. विनय गोप ने कहा कि वे जेल भी जाने को तैयार हैं, परंतु दुकान तो लगायेंगे ही.

Also Read: Jharkhand News: ब्राउन शुगर की तस्करी का मास्टरमाइंड ‘गांधी’ अरेस्ट, मॉडल ज्योति के साथ मिलकर कराता था तस्करी

सेल्फी ग्रीन जोन (Selfie Green Zone protest) के कई फायदे हैं. अगर सेल्फी जोन बनता है तो जशपुर रोड की सुंदरता बढ़ जायेगी. दूसरे राज्य व देश से आने वाले लोगों को सुंदर वातावरण मिलेगा. जशपुर रोड सब्जी मार्केट के समीप जाम नहीं लगेगा. सड़क हादसे कम होंगे. वहीं, सेल्फी जोन से नुकसान भी है. सेल्फी जोन बनता है तो करीब 150 फुटपाथ दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. सभी गरीब हैं. लोन लेकर सब्जी बेच रहे हैं. इससे लोन चुकाने में दिक्कत होगी. जीने-खाने का जरिया छीन जायेगा.

Also Read: Jharkhand News: सड़क हादसे में हर माह करीब 10 लोगों की हो रही मौत, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश

रिपोर्ट : जगरनाथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें