बच्चों को पुस्तकालय भेज पढ़ाई में बेहतर करायें

महात्मा गांधी पुस्तकालय में विधि व्यवस्था को लेकर प्रबंधन समिति की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में बीडीओ दिनेश कुमार मौजूद थे.

By DEEPAK | April 26, 2025 11:35 PM

घाघरा. महात्मा गांधी पुस्तकालय में विधि व्यवस्था को लेकर प्रबंधन समिति की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में बीडीओ दिनेश कुमार मौजूद थे. पुस्तकालय में पढ़ने वाले बच्चों ने समय पर पुस्तकालय नहीं खोलने के साथ ही कुछ किताब संबंधित मामलों को लेकर बीडीओ को लिखित आवेदन दिया था. जिस पर पहल करते हुए बीडीओ ने समय से पुस्तकालय खोलने व किताब की व्यवस्था को सुचारू कराया. साथ ही बैठक में बच्चों ने बीडीओ व प्रबंधन के समक्ष पुस्तकालय में वाईफाई सुविधा नहीं मिलने, वाटर प्यूरीफायर खराब होने की शिकायत किया. कुछ किताबों की मांग की. जिस पर बीडीओ ने कहा सभी चीजों को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए बीडीओ ने कहा कि अपने बच्चों को पुस्तकालय भेजें, ताकि बच्चा पढ़ाई कर बेहतर स्थान प्राप्त कर सके. मौके पर प्रबंधन के अध्यक्ष अगस्टिन महेश कुजूर, विपिन बिहारी सिंह, आशीष कुमार सोनी, संजय सिंह, संजय पांडे, राजकुमार सहित कई छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है