14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सड़क हादसों में सात लोग घायल

घायलों को किया रेफर

गुमला.

जिले में तीन अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसे में सात लोग घायल हो गये. घायलों में शास्त्री नगर निवासी महेश खलखो, संदीप कुमार सिंह, मुरगू निवासी टेंपो चालक सुरेश केवट, गौतम कुमार व खोरा पतराटोली निवासी बिगना साहू, ओलमुंडा सिंसई निवासी राधे खड़िया व महताब अंसारी शामिल हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. पहली घटना आंजनधाम के समीप घटी, जिसमें दो बाइक की भिड़ंत में शास्त्री नगर निवासी महेश खलखो व संदीप कुमार सिंह घायल हो गये. दूसरी घटना एरोड्राम के समीप हुई, जिसमें टेंपो में सवार सुरेश केवट, गौतम कुमार व बिगना साहू अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टेंपो अनियंत्रित होकर पलटने से घायल हो गये. तीसरी घटना ओलमुंडा सिसई में हुई, जिसमें दो बाइक की भिड़ंत में राधे खड़िया व महताब अंसारी घायल हो गये.

मूकबधिर रोहित सिंह हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार

गुमला.

मूकबधिर रोहित सिंह हत्याकांड का खुलासा गुमला पुलिस ने गुरुवार को करते हुए अभियुक्त बेहराटोली निवासी गुड्डू उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शराब मांगने व अभियुक्त की बहन को गंदे इशारे करने को लेकर हुए विवाद में अभियुक्त ने रोहित की हत्या की थी. थानेदार ने बताया कि बुधवार की रात पता चला कि बेहराटोली निवासी गुड्डू उरांव मृतक रोहित सिंह का नीले व काले रंग की बाइक लेकर गांव में घूम रहा है. सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन के लिए सशस्त्र बल के साथ उक्त स्थल के लिए प्रस्थान किये. बेहराटोली स्थित कब्रिस्तान के पास पहुंचा, तो देखा कि एक लड़का बाइक से पालकोट रोड की तरफ जा रहा था. उसे रुकने का इशारा किया गया, तो वह भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ा और नाम पूछने पर अपना नाम गुड्डू उरांव बताते हुए कहा कि यह गाड़ी मृत रोहित सिंह की है. 14 जुलाई की रात रोहित अपनी बाइक से मेरे घर के पास आया और इशारे से शराब की मांग करने लगा. इस पर मैंने शराब नहीं होने की बात कही, तो वह मेरा कॉलर पकड़ लिया और मेरी बहन के बारे में गंदा-गंदा इशारा करने लगा. इसके बाद मैंने वहां पर रखे लकड़ी से उसके चेहरे में वार कर दिया, जिससे रोहित सिंह कुछ दूर हटा, तो मैंने उसे चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. छापेमारी दल में पुअनि अमर शुक्ला समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

करंट लगने से किसान की मौत

पालकोट.

थाना क्षेत्र के तापकारा गांव निवासी मनोज महतो (60) का गुरुवार की सुबह आठ बजे अपने खेत में पानी सिंचाई के लिए बिजली तार जोड़ने के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी. तार जोड़ने के दौरान अचानक विद्युत प्रवाह होने से मनोज महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, ग्रामीणों ने पालकोट पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पालकोट पुलिस पदाधिकारी एएसआइ प्रमोद कुमार दल-बल के साथ गांव जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें