सात लोगों को सरना धर्म में वापसी करायी गयी
सात लोगों को सरना धर्म में वापसी करायी गयी
कामडारा. प्रखंड में शनिवार को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा प्रखंड कामडारा की टीम ने रेड़वा पंचायत के परही कुसुमटोली गांव में सात लोगों को सरना धर्म में वापसी करायी. प्रखंड अध्यक्ष नीरल आइंद ने बताया कि सिरिल नाग, पिता कोका मुंडा, माता गांगो मुंडा, प्ररन मुंडा, सुमित मुंडा, एरुबेर मुंडा, बिली मुंडा 15 साल से दूसरा धर्म मानते आ रहे थे, जिनका अपना पुराना धर्म सरना धर्म में वापसी की गयी. पहान बुधवा द्वारा चरका मुर्गा, काला बकरा पूजा का शुद्धिकरण किया गया और सरना झंडा गड़ी हुआ. भजन मंडली अध्यक्ष मोनिका केरकेट्टा, कोषाध्यक्ष सबिना बारला, सुशांति तिर्की, थोगो पुजार, चामू रामपाड़ मुंडा, सुरेश खड़िया, जीतू मुंडा, अंकित, महावीर, सुभान सिंह, बहुरन सिंह, सिंह परधार बानपुर, सुरसांग, रायबा, तुरबुल, नरसिंगपुर, कुर्ला, सरिता, पकरा, सिसई लापुंग, लतरा, मुरुकेला से सरना धर्मावलंबी शामिल हुए.
सड़क हादसे में युवक घायल
गुमला. पालकोट रोड में हुए सड़क हादसे में कोलेबिरा निवासी सचिन कुमार (30) घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया. सचिन कुमार कोलेबिरा से गुमला आया था और गुमला शहर से बाइक खरीद कर उसे लेकर कोलेबिरा जाने के क्रम में एक अज्ञात कार सवार द्वारा धक्का मारने से घायल हो गया.
कीटनाशक खाने से युवक गंभीर
गुमला. रायडीह थाना के केमटे अंबाटोली गांव निवासी देवनाथ गोप (35) कीटनाशक खाने से गंभीर हो गया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पत्नी-पति के बीच घरेलू विवाद से आक्रोशित होकर उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया.स्कूटी के धक्के से युवती घायल
टोटो. टोटो थाना के मुख्य चौक में शनिवार की शाम स्कूटी के धक्के से फटकपुर गांव निवासी दुलारी एक्का (25) घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल गुमला इलाज के लिए भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
