बालू लोड कर रहे सात ट्रैक्टर जब्त

तस्कर फरार

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 8:50 PM
an image

तस्कर फरार

पालकोट. थाना क्षेत्र के मरदा नदी से पालकोट पुलिस ने गुप्त सूचना पर अवैध बालू उठाव कर रहे सात ट्रैक्टरों को जब्त किया. जब्त करने के बाद पुलिस ने सभी बालू लदे ट्रैक्टरों को थाना परिसर लाया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मरदा नदी से तस्करों द्वारा ट्रैक्टर में अवैध बालू लोड किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस को देख कर सभी तस्कर व ट्रैक्टर के ड्राइवर वहां से भाग गये. पालकोट थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर ने बताया कि सूचना मिली थी कि अंबेराडीह गांव स्थित मरदा नदी में बालू माफियाओं द्वारा नदी से बालू उठाव किया जा रहा है, तभी हमने पालकोट के एसआइ गौतम वर्मा, एएसआइ राघव पूर्ति व सशस्त्र बल के साथ मरदा नदी में छापेमारी करते हुए अवैध बालू उठाव कर रहे सात ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना ले आये हैं. इसके अलावा जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दी गयी है. इधर, डीएमओ विभूति कुमार ने कहा है कि सात ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद केस दर्ज किया जायेगा.

Exit mobile version